Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेसेस जो बच्चों को गोद लेकर कम उम्र में ही बन गई मां, इनमें से एक ने तो 34 बच्चियों को लिया गोद, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश 

These-5-Bollywood-Actresses-Who-Adopted-Children-And-Became-Mothers-At-A-Young-Age

 4.सनी लियोनी (Sunny Leone)

Sunny Leone

बॉलीवुड (Bollywood) की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सनी लियोनी ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से निशा नाम की बच्ची को गोद लिया था। ये बच्ची इंडियन है और कभी इसे 11 परिवार ने गोद लेने से मना कर दिया था। सनी लियोनी (Sunny Leone) और डेनियल वीबर (Daniel Weber) ने अपने बच्चों के जन्म से पहले ही बेटी को गोद लिया था। सनी ने सेरोगेसी के जरिए 2 बच्चों को भी जन्म दिया है। सनी अपनी गोद ली हुई बेटी को अपने बच्चों की तरह ही प्यार करती है।

Exit mobile version