Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं सरेआम उड़ा चुकी हैं अपने एक्स की धज्जियां, लिस्ट में दीपिका समेत इन अभिनेत्रियों का नाम हैं शामिल 

These-5-Bollywood-Beauties-Have-Publicly-Shamed-Their-Exes

2.दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

Deepika Padukone

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के संग ब्रेकअप के बाद एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगाया था। जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार भी हो गई थीं। एक इंटरव्यू में दीपिका ने बिना किसी का नाम लिए कहा, शायद इसीलिए मुझे अतीत में दुख हुआ है। मैं बेवकूफ थी, उसने मुझसे दोबारा मौका देने की विनती की, मेरे सामने गिड़गिड़ाया और मैंने उसे दोबारा मौका दे दिया। जबकि मेरे आसपास के सभी लोग यह कह रहे थे कि वो बहका हुआ है। सब जानते हुए मैंने उसे मौका दिया और फिर रंगेहाथ पकड़ भी लिया। इससे उबरने में मुझे समय लगा।

Exit mobile version