Posted inबॉलीवुड

इन 5 मुस्लिम हीरोईनों ने हिंन्दू अभिनेताओं को बनाया अपना हमसफर, किसी ने 70 साल के बूढे से की शादी,  तो कोई हुआ प्यार में अंधा 

These 5 Bollywood Muslim Heroines Married Hindus

2.किशोर कुमार-मधुबाला

Kishor Kumar-Madhubala

मधुबाला (Madhubala) को बीते जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता था। बॉलीवुड (Bollywood) में उनकी खूबसूरती और अदाकारी का हर कोई दीवाना था। मधुबाला ने फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर किशोर कुमार (Kishor Kumar) से शादी की थी। मधुबाला का असली नाम ‘मुमताज जहां बेगम दहलवी’ था। बता दें कि मधुबाला की शादी  दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से होने वाली थी लेकिन मधुबाला के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। जिसके बाद मधुबाला ने सिंगर, गीतकार, एक्टर, प्रोड्यूसर के साथ-साथ डायरेक्टर रहे किशोर कुमार (Kishor Kumar) से शादी कर ली। हालांकि, किशोर कुमार की ये दूसरी शादी थी। किशोर की पहली पत्नी का नाम ‘रूमा गुहा ठाकुरता’ था। बता दें कि किशोर ने मधुबाला की मौत के बाद भी और दो शादी की थी।

Exit mobile version