Posted inबॉलीवुड

इन 5 मुस्लिम हीरोईनों ने हिंन्दू अभिनेताओं को बनाया अपना हमसफर, किसी ने 70 साल के बूढे से की शादी,  तो कोई हुआ प्यार में अंधा 

These 5 Bollywood Muslim Heroines Married Hindus

3.ऋतिक रोशन-सुजैन खान

Hrithik Roshan-Sussanne Khan

बॉलीवुड (Bollywood) के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने एक्टर संजय खान (Sanjay Khan) की बेटी और एक्टर जायद खान (Jayad Khan) की बहन सुजैन खान (Sussanne Khan) से साल 2000 में शादी की थी। लेकिन आपसी मनमुटाव की वजह से यह शादी साल 2013 में टूट गई थी। बता दें कि ऋतिक और सुजैन का तलाक बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक था। इस रिश्ते को खत्म करने के लिए सुजैन ने ऋतिक से भारी भरकम रकम ली थी। फिलहाल ऋतिक और सुजैन दोनों ही अपने रिश्ते से बाहर निकल कर आगे बढ़ चुके हैं।

Exit mobile version