Posted inबॉलीवुड

इन 5 मुस्लिम हीरोईनों ने हिंन्दू अभिनेताओं को बनाया अपना हमसफर, किसी ने 70 साल के बूढे से की शादी,  तो कोई हुआ प्यार में अंधा 

These 5 Bollywood Muslim Heroines Married Hindus

5.संजय दत्त-मान्यता दत्त

Sanjay Dutt-Manyata Dutt
बॉलीवुड (Bollywood) के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने माता-पिता नरगिस (Nurgis) और सुनील दत्त (Sunil Dutt) की तरह बॉलीवुड में अपनी इमेज कायम रखी है। बता दें कि संजय दत्त ने मान्यता दत्त (Manyata Dutt) से शादी की है। लेकिन उससे पहले वो दो शादी कर चुके थे। संजय ने पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस रिचा शर्मा से की थी। रिचा की मौत के बाद उन्होंने रिया पिल्लई से 1998 में शादी की। लेकिन शादी के सात साल बाद 2005 में दोनों का तलाक हो गया। फिर संजय ने 2008 में मान्यता से शादी की। मान्यता का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका असली नाम दिलनवाज शेख है।

 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बना लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन! खुद सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान, फैंस के बीच छाई मायूसी

T20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार आगाज! 23वीं रैंक की टीम ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह धोया, 5 विकेटों से दर्ज की धमाकेदार जीत

Exit mobile version