Posted inबॉलीवुड

प्यार में पागल हो रही हैं ये बुड्ढी एक्ट्रेसेस, अपने से छोटे लड़कों को दें बैठी दिल, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश 

These 5 Bollywood Old Actresses Are Going Crazy In Love, They Are Giving Their Hearts To Boys Younger Than Them

Bollywood : कहते हैं प्यार किसी उम्र का मोहताज नहीं होता है. यही वाक्य बॉलीवुड में कई बार सच साबित हुआ है. क्योंकि बॉलीवुड में हर एक्टर और एक्ट्रेसेस (Bollywood) अपने अफेयर्स के चलते चर्चा में रहते हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने अफेयर्स के चलते काफी खबरों में बनी रहती हैं. उनमें कुछ एक्ट्रेसेस हैं जो उम्र के ज्यादा पड़ाव पर भी प्यार में पागल नजर आईं हैं.

आज हम उन बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जिन्होंने उम्र के बीच पड़ाव में भी अपने से छोटे आदमी से प्यार किया और खबरों में बनी हुई हैं.

1. सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood) सुष्मिता सेन निजी जिन्दगी में काफी सुर्खियाँ बटोरती है. उनका प्यार हालांकि अभी तक भी मुकम्मल नहीं हुआ है. लेकिन आज भी वह अपने प्यार के चर्चे में हैं. सुष्मिता सेन अपने से छोटे रोहमन को डेट कर रही हैं. दोनों सभी इवेंट्स में साथ नजर आते हैं. और दोनों की बॉन्डिंग काफी चर्चा में भी रहती है. 15 साल छोटे एक्टर और मॉडल रोहमन को डेट कर रही हैं.

2. मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood) मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से शादी की थी. लेकिन काफी सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद मलाइका अरोड़ा को एक्टर अर्जुन कपूर से प्यार हो गया. दोनों काफी समय से डेट कर रहे हैं. कई दफा दोनों अपने प्यार को सभी के सामने दर्शा भी चुके हैं. लेकिन अभी तक दोनों ने इसे आगे नहीं बढाया हैं. मलाइका अर्जुन से बड़ी हैं और  उनके बेटे भी हैं.

3. श्वेता तिवारी

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood) श्वेता तिवारी ने निजी जिन्दगी में दो बार शादी की थी. और उनके निजी जीवन में दो बेटे भी हैं. छोटे पर्दे पर अच्छा नाम कमाने के बाद भी श्वेता असली जीवन में प्यार कमाने में मुश्किल रही थी. श्वेता अपने से 10 साल छोटे फहमान खान को डेट कर रही हैं.

बता दें फहमान भी टीवी एक्टर हैं. और उन्होंने श्वेता के साथ काम भी किया हैं. दोनों को काफी समय से डेटिंग को लेकर खबरें तेज हैं. हालांकि दोनों ने खुलकर इस बारे में कभी बात नहीं कि हैं ना ही अपने रिश्ते को ऑफिसियल किया हैं.

4. करिश्मा कपूर

बॉलीवुड (Bollywood) आभिनेत्री करिश्मा कपूर एक समय में इंडस्ट्री की सफलतम एक्ट्रेसेस में से एक थी. उन्होंने संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन उन्होंने तलाक ले लिया था. उसके बाद करिश्मा कपूर का अफेयर संदीप तोशनीवाल से चल रहा हैं. दोनों को कईं बार स्पॉट किया जा चुका हैं. हालाँकि दोनों के बीच रिश्ता क्या है उसका खुलासा दोनों ने नहीं किया है.

5. अश्लेशा सावंत

टीवी एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत का अफेयर संदीप बसवाना से चल रहा हैं. दोनों साथ ही रहते हैं लेकिन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की हैं. दोनों में उम्र का अंतर भी हैं. इसके बाद भी दोनों का प्यार काफी हैं.

यह भी पढ़ें : सबा आजाद संग इस दिन शादी रचाने जा रहे हैं ऋतिक रोशन, एक्टर ने फैंस को दी खुशखबरी

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version