Posted inबॉलीवुड

सालों से गुम हैं बॉलीवुड के ये 5 सितारे, पुलिस और परिवार को आज तक नहीं मिला कोई सुराग

These-5-Bollywood-Stars-Are-Missing-For-Years-Police-And-Family-Have-Not-Found-Any-Clue-Till-Date
These 5 Bollywood stars have been missing for years

Bollywood: कई बार लोग दुनिया से इतने दूर चले जाते हैं कि उन्हें ढूंढ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लाख कोशिश करने पर भी आप उनसे कभी नहीं मिल सकते है. तो चलिए आगे जानते हैं कि बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो गुमनामी के समंदर में जी रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिनके बारे में न तो उनके को-एक्टर्स को कुछ पता है और न ही उनके परिवार वालों को कुछ पता चला.

एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना

Actress Jasmine Dhunna

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना की गिनती वन टाइम वंडर स्टार्स में होती है. एक्ट्रेस ने हॉरर फिल्म ‘वीराना’ में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस एक फिल्म से जैस्मिन को काफी लोकप्रियता मिली थी. इसके अलावा जैस्मिन ने जिन फिल्मों में काम किया वो ज्यादा चर्चा में नहीं रहीं.

‘वीराना’ के बाद जैस्मिन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. जैस्मिन को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलीं। किसी ने उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा तो किसी ने कहा कि वो शादी करके अमेरिका चली गई हैं.

Also Read…मई 2025 में Ullu पर ट्रेंड कर रही हैं ये 4 वेब सीरीज, जो आपकी गर्मी को कर देंगी दो गुना

एक्टर राज किरण

अभिनेता राज किरण को आपने कई फिल्मों में देखा होगा।बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर ने 80 के दशक में कई हिट फिल्में दीं। एक समय ऐसा भी आया जब राज की फिल्में चलना बंद हो गईं. इसके बाद उन्हें गहरा सदमा लगा।

राज किरण को लेकर कई दावे किए गए। विभिन्न रिपोर्टों में ऐसी बातें सामने आईं कि कुछ ने कहा कि वह दूसरे देश में कैब ड्राइवर के तौर पर काम करने लगा है, जबकि कुछ ने कहा कि उसे पागलखाने में भर्ती कराया गया है।

विशाल ठक्कर

Vishal Thakkar

टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुके एक्टर विशाल ठक्कर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। विशाल संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में भी अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. विशाल ठक्कर पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। एक्टर पिछले 9 सालों से लापता हैं।

अभिनेत्री काजल किरण

काजल किरण 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री थीं। ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों में उनके छोटे-छोटे रोल भी यादगार रहे. उनकी खूबसूरती और अभिनय कौशल ने उन्हें इंडस्ट्री में एक खास मुकाम दिलाया, लेकिन अपनी आखिरी फिल्म ‘आखिरी संघर्ष’ (1988) के बाद वह गायब हो गईं.

कहा जाता है कि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन सच क्या है, यह कोई नहीं जानता।एक बार ऋषि कपूर ने उनकी तलाश में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काजल किरण की गुमनामी उनकी आखिरी फिल्म के नाम की तरह ही संघर्षपूर्ण रही।

मालिनी शर्मा

2002 में आई हॉरर फिल्म ‘राज’ में मालिनी शर्मा की चीखें आज भी लोगों के कानों में गूंजती हैं। इस फिल्म में मालिनी ने बिपाशा बसु और डिनो मोरिया के साथ भूत का किरदार निभाया था जो फिल्म की जान थी. उनके अभिनय ने दर्शकों को डरा दिया और रोमांचित भी किया, लेकिन ‘राज’ की सफलता के बाद मालिनी कहीं खो गईं। फिल्म से पहले वह म्यूजिक वीडियो और एक टीवी शो में नजर आई थीं, लेकिन इसके बाद उनका करियर थम गया.

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस बिपाशा और डिनो तो आगे बढ़ गए, लेकिन मालिनी गुमनामी के अंधेरे में छिप गई। आज वह कहां है, क्या कर रही है – यह सवाल आज भी अनसुलझा है। उसकी चीखें तो याद हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कहां गई।

Also Read…पाकिस्तानी अफसरों के साथ दुनियाभर में घूमती थी ज्योति मल्होत्रा, मिलती थी इतनी मोटी रकम

Exit mobile version