Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के ये 5 सितारे रहें फिल्मों में फ्लॉप, लेकिन फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, नेटवर्थ जानकर आप के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन 

These-5-Bollywood-Stars-May-Have-Flopped-In-Films-But-Are-Still-Owners-Of-Properties-Worth-Crores

3.साहिल खान (Sahil Khan)

अभिनेता साहिल खान (Sahil Khan) ने फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड (Bollywood) में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने और कई फिल्मों में भी काम किया। लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में असफल रहे थे। जब साहिल को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया तो, उन्होंने अपना जिम खोल लिया। जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ और वह अब देशभर में अपनी जिम की चेन खोल चुके हैं। अब वह एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं और फिटनेस की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।

Exit mobile version