Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के ये 5 सितारे रहें फिल्मों में फ्लॉप, लेकिन फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, नेटवर्थ जानकर आप के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन 

These-5-Bollywood-Stars-May-Have-Flopped-In-Films-But-Are-Still-Owners-Of-Properties-Worth-Crores

4.हरमन बावेजा (Harman Baweja)

हरमन बावेजा (Harman Baweja) को उनके परिवार के प्रोडक्शन बैनर ने लॉन्च किया था। बाद में उन्हें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का डॉपलगैंगर भी कहा गया। हरमन ने बॉलीवुड (Bollywood) में व्हाट्स योर राशि, ढिश्कियाऊं और विक्ट्री जैसी फिल्मों में देखा गया। लेकिन बॉलीवुड में उन्हें वो पहचान नहीं मिल सकी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। वह हेल्थ नेचुरल के संस्थापक भी हैं और करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक भी हैं।
Exit mobile version