Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के ये 5 सितारे रहें फिल्मों में फ्लॉप, लेकिन फिर भी हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक, नेटवर्थ जानकर आप के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन 

These-5-Bollywood-Stars-May-Have-Flopped-In-Films-But-Are-Still-Owners-Of-Properties-Worth-Crores

5.ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिल्म ‘बरसात’ से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। जिसके बाद वह कई और फिल्मों में नजर आई। लेकिन ट्विंकल को भी वो कामयाबी नहीं मिल सकी। जिसके बाद वह फिल्मों से दूर हो गई। ट्विकंल अब एक लेखक, निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर बन गई हैं। उन्होंने बेस्टसेलिंग उपन्यास श्रीमती फनीबोन्स लिखा है और साथ ही वो साल 2010 में प्रोड्यूसर भी बन गईं।
Exit mobile version