Posted inबॉलीवुड

शराब-सिगरेट की लत से कोसों दूर रहते हैं बॉलीवुड के ये 5 सितारे, नंबर 2 वाला तो धूम्रपान करने वालों से बात करने से भी करता हैं पहरहेज 

These-5-Bollywood-Stars-Stay-Away-From-Alcohol-And-Cigarette-Addiction

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स की लाइफ काफी ग्लैमरस और चकाचौंध से भरी होती है। इन स्टार्स को अक्सर पार्टीज में भी स्पॉट किया जाता है ये इनके लिए आम बात होती है। लेकिन लाइमलाइट में रहने वाले इन सितारों के फैंस अपने फेवरेट स्टार के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। किसी भी एक्टर (Actor) या एक्ट्रेस (Actress) का बर्थडे पार्टी हो या कोई भी सक्सेस पार्टी हो और ड्रिंक्स ना हो तो बेकार सा लगता है। अक्सर इन पार्टीज में इंडस्ट्री के कई सितारों को नशे में धुत देखा जाता है। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में ऐसे भी कुछ स्टार्स हैं,जो शराब, सिगरेट जैसी बुरी लत से कोसों दूर रहते हैं इन चीजों को हाथ तक नहीं लगाते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में शराबी का किरदार निभाते हुए नजर आए हैं,लेकिन असल जिंदगी में बिग बी (Big B) ने आज तक शराब को हाथ तक नहीं लगाया है। अमिताभ बच्चन वैसे तो जल्दी किसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनते, लेकिन वह अगर किसी पार्टी में जाते भी हैं तो किसी प्रकार का नशा नहीं करते। आपको यह जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि शराबी जैसी फिल्म में बिग बी ने रोल प्ले किया लेकिन इन्होंने असलियत में कभी भी शराब को नहीं छुआ।

Exit mobile version