Posted inबॉलीवुड

किसी ने बदला नाम, तो कोई मुसलमान से बना हिंदू, करियर बनाने के लिए इस हद तक गिर गए ये 5 बॉलीवुड सुपरस्टार 

These 5 Bollywood Superstars Stooped To This Level To Make A Career

4. अजय देवगन

अजय देवगन

फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में डेब्यू कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अजय देवगन फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फिल्म सिंघम से लेकर गोलमाल तक अजय ने एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेमस एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके अजय देवगन ने भी अपने नाम से छेड़छाड़ की है। अजय का असली नाम विशाल देवगन है। अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में बताया थी कि वह भीड़ में कहीं खो न जाएं इसलिए उन्होंने फिल्मों में एट्री करने से पहले अपना नाम बदल लिया था। उनके कुछ दोस्त आज भी उन्हें वीडे कहकर बुलाते हैं। अजय ने अपनी मां के लिए अपने सरनेम की स्पेलिंग में भी बदलाव किया था।

Exit mobile version