Posted inबॉलीवुड

सलमान खान के लिए बिश्नोई गैंग की गोलियां खाने को भी तैयार हैं ये 5 जिगरी दोस्त, लिस्ट में मुस्लिम स्टार्स हैं शामिल

These 5 Close Friends Are Even Ready To Face Bullets From Bishnoi Gang For Salman Khan
These 5 close friends are even ready to face bullets from Bishnoi gang for Salman Khan

Salman Khan: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अच्छे रिश्ते थे और सलमान खान उनके करीबी थे। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि  बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ है।

लॉरेंस बिश्नोई की ओर से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। ऐसे लगातार आ रही धमकियों के बीच सलमान खान के जिगरी दोस्त उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

1. शाहरुख खान

Salman Khan

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान (Salman Khan) के जिगरी दोस्त शाहरुख खान का है। शहहरुख और सलमान की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। हाँ एक वक्त जरूर था जब दोनों एक दूसरे की सकल तक देखना पसंद नहीं करते थे। लेकिन बाबा सिद्दीकी के कहने पर दोनों ने सुलह कर रही। आपको बता दें, बिश्नोई गैंग ने जबसे सलमान खान को मारने की धमकी दी है तभी से शाहरुख खान उनके साथ चट्टान बनकर खड़े हैं।

2. अजय देवगन

Salman Khan

अजय देवगन और सलमान खान (Salman Khan) की दोस्ती काफी पुरानी और मजबूत मानी जाती है। दोनों ने कई बार इंटरव्यू में एक-दूसरे की तारीफ की है और उनका आपसी सम्मान भी नजर आता है। हालांकि दोनों ने ज्यादा फिल्मों में साथ काम नहीं किया है। अजय देवगन और सलमान खान की दोस्ती के चर्चे भी इंडस्ट्री में खूब मशहूर हैं। भाईजान को जान से मारने की धमकियों के मिलने  के बाद अजय देवगन उनके साथ खड़े हैं।

3. संजय दत्त

Salman Khan

संजय दत्त और सलमान खान (Salman Khan) की दोस्ती बॉलीवुड में बहुत मशहूर है। दोनों का रिश्ता कई सालों से मजबूत है, और उन्होंने एक-दूसरे के साथ मुश्किल समय में भी साथ दिया है। दोनों ही अपने व्यक्तित्व और विवादों के बावजूद हमेशा एक-दूसरे के समर्थन में खड़े रहे हैं। संजय दत्त शुरुआत से ही सलमान खान को अपना छोटा भाई मानते आए हैं। ऐसे में सलमान खान के साथ संजय दत्त उनकी ढाल बनकर खड़े हैं।

5. बॉबी देओल

Salman Khan

बॉबी देओल और सलमान खान (Salman Khan) की दोस्ती बॉलीवुड में काफी प्रसिद्ध है। उनकी दोस्ती की शुरुआत 1995 की फिल्म “बरसात” के दौरान हुई थी, जब सलमान ने बॉबी देओल को सपोर्ट किया। बॉबी देओल भी सलमान खान को अपना जिगरी मानते हैं। बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को मिल रही धमकियों के बाद भी बॉबी देओल ने भाईजान का साथ नहीं छोड़ा है।

5. एपी ढिल्लों

Salman Khan

एपी ढिल्लों और सलमान खान (Salman Khan) के बीच दोस्ती की काफी चर्चा हो रही है। एपी ढिल्लों, जो एक मशहूर पंजाबी गायक हैं, और सलमान खान, जो बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, दोनों को एक साथ कई बार देखा गया है। कुछ मौकों पर, सलमान ने एपी ढिल्लों के काम की तारीफ की है, खासकर उनके म्यूजिक के लिए। एपी भी सलमान खान के साथ चट्टान बनकर खड़े हैं।

पाकिस्तान के शाहरूख खान हैं फवाद खान, इन 5 फेमस शो की वजह से दुनिभार में मिली पॉपुलैरिटी

Exit mobile version