Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के हर एपिसोड में इंटरटेनमेंट से भरपूर दर्शक मिल रहे हैं. जहां हाई ड्रामा शुरू हो चुका है, वहीं इसी के साथ पहले हफ्ते के नॉमिनेटेड का नाम भी सामने आया है. जो की उस फैन्स को सोचने के लिए मजबूर कर रहा है कि इस हफ्ते कौन सा पहला प्रतिभागी बिग बॉस 18 से बाहर होगा.
इसी के साथ बिग बॉस के फैन्स ने इसके लिए कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि इस बार शो से एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच प्रतिभागी एक साथ बाहर होने वाले हैं.
Bigg Boss से 5 खिलाड़ी होने वाले हैं बाहर
इससे पहले घर (Bigg Boss 18) में ‘टाइम ऑफ गॉड’ वाला टास्क चल रहा था. इसी दौरान कई प्रतिभागी टुकड़ों में विभाजित हो गए थे. एक तरफ अविनाश मिश्रा और शिरोडकर की लड़ाई हुई, तो दूसरी तरफ एलिश कौशिक और श्रुतिका की लड़ाई हुई. वहीं विवियन डिसेना और चाहत पैंडे की लड़ाई तो प्रीमियर के दिन से ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन अब नॉमिनेशन के टास्क में भी घर में झगड़ा हो गया. इससे पहले जहां एक तरफ रजत और अविनाश बीच में कूदे.
करणवीर मेहरा और मुस्कान बामने का नाम शामिल
बिग बॉस (Bigg Boss 18) गुणरत्न सदावर्ते को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और उनके कोर्ट में अपना केस चल रहे हैं. वह उन्हें कुछ समय के लिए घर से बाहर ले जाएंगे. वह अंतिम गेट से बाहर होते हुए घर से निकल चुके अहिं. गुणरत्न सदावर्ते घर से बाहर आ जाते हैं. इस दौरान विवियन डिसेना और करण वीर मेहरा के बीच में नजर लड़ाई हो गईं.
जबकि (Bigg Boss 18) अन्य विवियन से बहस भी देखने को मिली. जिसके कारण एपिसोड ने दर्शकों का मनोरंजन किया. वहीं इसी के साथ पहले हफ्ते के नॉमिनेटेड का नाम भी सामने आया था. जिसमें पांच नॉमिनेट शामिल हैं. इनमें चाहत, मुस्कान बामने, गुणरत्न सदावारते, करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा थे.
गुणरत्न सदावर्ते के बाद इस कंटेस्टेंट का नंबर
वहीं इसकी (Bigg Boss 18) जानकारी सामने आने पर ही दर्शक प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. बिग बॉस में पहली बार ‘टाइम ऑफ गॉड’ अरफीन को दिया गया है और वह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नॉमिनेट होंगे. अरफीन, तेजिंदर बग्गा और मुस्कान को नामांकित किया गया है. बिग बॉस फिर मास्टरस्ट्रोक फेंकते हैं. वह बग्गा और मुस्कान से बाकी दोस्तों को नॉमिनेट करने का मौका देते हैं. और (Bigg Boss 18) कहते हैं वो अपना भविष्य बदल सकते हैं. इसके बाद ट्रेन वाला कार्य के लिए नामांकन शुरू होता है.
इन कंटेस्टेंट पर गिरेगी गाज
पहले राउंड (Bigg Boss 18) में रजत और चाहत बाहर हो गए हैं. चाहत इस पर सवाल उठाती हैं. बिग बॉस पर अगले राउंड के लिए चाहत और रजत को सुपरस्टार्स धमाका कर रहे हैं. सभी लोग दुकान से अपना खाना लेकर ट्रेन पर चढ़ते हैं. श्रुतिका दूसरे राउंड में बाहर हो गए हैं. नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और जो उम्मीदवार नामांकन के लिए नामांकित होते हैं. वे (Bigg Boss 18) हैं मुस्कान, तेजिंदर बग्गा, रजत, चाहत, अविनाश मिश्रा, श्रुतिका, शिरोडकर, करणवीर, हेमा और एलिस.
यह भी पढ़ें : रिलांयस को मिली IPL 2025 की स्पॉन्सरशिप! TATA को झटका देकर मकुेश अंबानी को हुआ अरबों का फायदा