Posted inबॉलीवुड

कभी सांवले रंग की वजह से उड़ता था मजाक, आज बॉलीवुड पर राज करती हैं डस्की कलर वाली ये 5 एक्ट्रेस

These-5-Dusky-Colored-Actresses-Rule-Bollywood

Bollywood: एक जमाना वो भी था जब सावंली रंगत की लड़कियों को अलग ही नजर से देखा जाता था। सावंले रंग का मतलब यही माना जाता था कि खूबसूरत ना होना अक्सर गोरे रंग को ही खूबसूरती का पैमाना माना जाता रहा। लेकिन वक्त के साथ-साथ चीजें बदल चुकी हैं और अब यही स्किन कलर स्टाइल स्टेंटमेंट का हिस्सा बन गया है। बात की जाए बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री की तो अब डस्की स्किन वाली हीरोइनें यहां पर राज करती हैं उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में।

1.दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस समय बॉलीवुड (Bollywood) की नंबर वन एक्ट्रेसेसे की लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। दीपिका भी बेहद गोरी चिट्टी नहीं हैं, अभिनेत्री के शुरुआती वीडियोज और फिल्मों में दीपिका का स्किन टोन आप देख सकते हैं। हालांकि दीपिका ने अपने हुनर के दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है।

Exit mobile version