Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगा चुकी हैं ये 5 विदेशी हसीनाएं, एक बॉलीवुड में कर रही हैं राज, तो दूसरी बन चुकी हैं नंबर 1 आइटम गर्ल 

These-5-Foreign-Beauties-Have-Added-Glamor-To-Bigg-Boss-House

5.सोफिया हयात (Sofia Hayat)

Sofia Hayat

लंदन की मॉडल-एक्ट्रेस सोफिया हयात (Sofia Hayat) भी बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 7 में कंटेस्टेट के तौर पर नजर आ चुकी हैं। सोफिया हयात का बिग बॉस में आना आनन-फानन में ही हुआ था। सोफिया अपनी छुट्टियां प्लान कर रही थी और बिग बॉस का आमंत्रण मिलने के बाद सबकुछ छोड़कर भारत आ गई थी। शो में सोफिया हयात (Sofia Hayat) और अरमान कोहली (Arman Kohli) की लड़ाई काफी ज्यादा चर्चा में रही थी। उन्होने एक्टर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड पर राज करती हैं सांवले रंग वाली ये 5 अभिनेत्रियां, एक तो विश्व सुंदरी बन दुनिया भर में लहरा चुकी हैं भारत का परचम 

ये भी पढ़ें: रात में वेटर, दिन में क्रिकेटर, श्रीलंका टीम के साथ रांची का ये खिलाड़ी ऐसे करता है प्रैक्टिस, अब वर्ल्ड कप 2023 में करेगा एंट्री!

Exit mobile version