Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसे कई सितारे हुए हैं जिनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। क्योंकि वो अपनी पहली फिल्म से सुपरस्टार तो बन गए लेकिन उसके बाद उन्हें कोई ऐसी फिल्म नहीं मिली जिसके लिए उन्हें याद किया जाए। तो आइए जानते हैं उन 5 बॉलीवुड सितारों के बारे में जो हिट फिल्में देने के बाद वो अब ज़िंदा हैं या नहीं.
एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लगान’ में अपनी सादगी भरी खूबसूरती से दर्शकों की नजरों में आईं अभिनेत्री ग्रेसी सिंह अपने फिल्मी करियर में बड़ी फ्लॉप साबित हुई. हालांकि वह हिट फिल्म ‘गंगाजल’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में नजर आईं, लेकिन इनके अलावा उनकी ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसके लिए उन्हें याद किया जा सके.
एक्टर कुमार गौरव
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता कुमार गौरव ने 80 के दशक में कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें फिल्म ‘लव स्टोरी’ के लिए जाना जाता है जिसमें वह अभिनेत्री विजयेता पंडित के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे. लेकिन कई फिल्में करने के बाद भी कुमार वो स्टारडम हासिल नहीं कर पाए और कुछ सालों बाद कुमार का फिल्मी करियर डूबने लगा.
अभिनेता राहुल रॉय
एक्टर राहुल रॉय को कौन नहीं जानता, वैसे तो वो अपनी फिल्म ‘आशिकी’ से लड़कियों के बीच मशहूर हुए थे और आज भी लोग उन्हें इसी फिल्म से जानते हैं. लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद वह फिल्मी दुनिया से गायब हो गए।आपको बता दें कि बिग बॉस जीतने के बाद वह लंबे समय के लिए देश से बाहर चले गए थे.
कपूर परिवार का वारिस
फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से रातों-रात स्टार बने कपूर खानदान के खानदान के राजीव कपूर अपने बड़े भाई ऋषि कपूर की तरह नाम नहीं कमा पाए। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद उन्होंने फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगा दी जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से अपना नाता तोड़ लिया.
अभिनेत्री भूमिका चावला
आखिर में बात करेंगे अभिनेत्री भूमिका चावला की. सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ ने धमाल मचा दिया था. इस फिल्म का हर किरदार स्टार बन गया था. फिल्म में भूमिका चावला मुख्य भूमिका में थीं और इस फिल्म की अपार सफलता के बाद उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हो गईं लेकिन ‘तेरे नाम’ के अलावा उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं हुई और उन्होंने शादी कर ली और अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया.
Also Read…‘मुझे ये दर्द कभी नहीं भूलेगा’ – कैंसर से जूझती एक्ट्रेस ICU में 5 दिन तक रही तड़पती……