Posted inबॉलीवुड

इन 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने माधुरी दीक्षित को बनाया सुपरस्टार, नहीं तो आज होती मुंबई की गलियों में गुमनाम 

These 6 Blockbuster Films Made Madhuri Dixit A Superstar

6.देवदास

बात जब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के फेमस किरदारों की हो रही हो तो इसमें उनके देवदास की चंद्रमुखी के किरदार को आप कैसे भूल सकते हैं। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस सुपरहिट फिल्म में माधुरी के साथ-साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय भी थी। इस फिल्म में तवायफ चंद्रमुखी का किरदार निभा रही माधुरी ने शानदार अभिनय किया था, जो लोगों को आज तक याद है।

ये भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! अब सरकार के इस एक फैसले की वजह से दो सिम इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी

वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा ने खोला बड़ा राज, बताया किस गेंदबाज का सामना करने से लगता है डर

Exit mobile version