3.बिपाशा बसु (Bipasha Basu)
बॉलीवुड (Bollywood) की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) भी अपनी रियल लाइफ में भूतों का एहसास कर चुकी हैं। ये बात उस दौरान की है जब बिपाशा ने सुपरहिट फिल्म ‘राज’ में काम किया था। उस दौरान एक्ट्रेस जिस होटल में ठहरी थी वो हांटेड था। बिपाशा ने बताया था कि उस होटल में कई अजीबो गरीब चीजें नजर आई थी।