Posted inबॉलीवुड

शूटिंग के दौरान इन 6 बॉलीवुड स्टार्स का हुआ था भूत से सामना, डर से कांपने लगी थी रूह, बिपाशा का तो रो-रोकर हो गया था बुरा हाल 

These-6-Bollywood-Stars-Encountered-Ghosts-During-Shooting

4.वरुण धवन (Varun Dhawan)

Varun Dhawan

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) को फिल्म ‘एबीसीडी 2’ की शूटिंग के दौरान इस तरह का एहसास हुआ था। शूटिंग के दौरान जब वरुण एक होटल में रूके हुए थे, उसे भूतिया होटल कहा जाता था। वहां एक सिंगर की मौत हुई थी जिसकी आत्मा वहां भटकती थी। लेकिन वरुण इस बात को नहीं जानते थे। रात में जब वरुण अपने कमरे में सो रहे थे, तब उन्हें अजीब आवाजें सुनाई देने लगी थीं। इतना ही नहीं उनके कमरे का दरवाजा भी अपने आप खुलने लगा था।

Exit mobile version