Posted inबॉलीवुड

अर्श से फर्श पर आ गए शादी के बाद ये 6 सितारे, जीवनसाथी ने खोल दिए किस्मत के ताले, इंडस्ट्री में बने टॉप

These-6-Bollywood-Stars-Got-Fame-After-Marriage

Bollywood: बड़े बुजुर्गों का एक फेमस डायलॉग था कि शादी कर दो लड़का सुधर जाएगा। बॉलीवुड (Bollywood) सितारों पर ये जुमला थोड़ा अलग करके फिट बैठता है कि शादी कर दो लड़का चमक जाएगा। वाकई बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इस बात को गलत साबित कर दिया कि शादी के बाद फिल्मों में चलना मुश्किल हो जाता है। बल्कि वो कामयाबी के ऐसे शिखर पर पहुंचे कि खुद तो चमके ही साथ ही लोगों का भी मैरिड लाइफ पर यकीन मजबूत कर दिया। आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी किस्मत शादी के बाद चमकी।

1.शाहरुख खान

बॉलीवुड (Bollywood) के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का तो करियर तो शादी के बाद शुरू हुआ। शादी से पहले वो मुंबई में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। चंद टीवी सीरियल्स कर रहे थे। शादी के बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि न सिर्फ फिल्में मिली, बल्कि ब्लॉक बस्टर हुईं और शाहरुख खान नंबर वन स्टार बन गए। गौरी से कभी उन्होंने अपनी शादी नहीं छुपाई। उनकी लव स्टोरी और शादी के बारे में सब कुछ जानते हुए भी फैंस ने उन्हें रोमांस किंग के रूप में सिर आंखों पर बिठाया।

Exit mobile version