Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के ये 6 स्टार्स हॉलीवुड फिल्मों को मार चुके हैं लात, नाम जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन 

These-6-Bollywood-Stars-Had-Rejected-The-Offers-Of-Hollywood-Films

Bollywood: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंटेड स्टार्स की कमी नहीं है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि बॉलीवुड (Bollywood) सितारों ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी धाक जमाकर रखी है। यही कारण है कि कई बॉलीवुड सितारे भी हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट किया है। आज हम उन्हीं सितारों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने किसी न किसी वजह से इन सुनहरे अवसर को ठुकरा दिया था।

1.ऋतिक रोशन

बॉलीवुड (Bollywood) के हैंडसम हंक कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी विदेशों से मिले फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था। बता दें कि ऋतिक रोशन को साल 2006 में आई फिल्म पिंक पैंथर 2 के लिए ऑफर मिला था। लेकिन वक्त न होने की वजह से ऋतिक ने ऑफर के लिए साफ इनकार कर दिया था।

2.शाहरुख खान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड (Bollywood) का बादशाह कहा जाता है। शाहरुख ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। विदेश में भी एक्टर की बड़ी फैन फॉलोइंग है। किंग खान भी उन कलाकारों में शामिल हैं जो हॉलीवुड फिल्म के ऑफर ठुकरा चुके हैं। बता दें कि शाहरुख को ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके।

3.गोविंदा

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर गोविंदा (Govinda) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि 2009 में रिलीज हुई जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार में उन्हें अहम किरदार निभाने का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। लेकिन गोविंदा बताते हैं कि उन्होंने ही जेम्स कैमरन को फिल्म का नाम अवतार रखने की सलाह दी थी।

4.इरफान खान

दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) को भी हॉलीवुड फिल्म इंटरस्टेलर का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। उस समय इरफान खान बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म लंच बॉक्स की शूटिंग में व्यस्त थे जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। लेकिन इरफान ने द अमेजिंग स्पाइडर मैन, जुरासिक वर्ल्ड, इन्फर्नो और लाइफ ऑफ पाई जैसी फिल्में की हैं।

5.दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) खूबसूरती के साथ अपनी एक्टिंग से भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स में काम कर चुकी हैं। हालांकि, वह फ्यूरियस 7 जैसी सुपरहिट फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी हैं।

6.ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल किया जाता है। एक्ट्रेस कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट में दिख चुकी हैं। वह कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस को फिल्म ट्रॉय का प्रस्ताव मिला था, लेकिन किन्हीं वजहों से बात आगे नहीं बढ़ सकी।

ये भी पढ़ें: सालों बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध और फिर मुझे दर्द में..’ 

IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह

Exit mobile version