Posted inबॉलीवुड

बाली उम्र में ही सात फेरे ले चुकीं हैं बॉलीवुड की ये 6 फेमस एक्ट्रेसेस, एक ने तो 60 साल के बूढे को बनाया था हमसफर

These-6-Famous-Bollywood-Actresses-Have-Taken-Seven-Rounds-At-An-Early-Age

5.सायरा बानो (Saira Bano)

Saira Bano-Dilip Kumar

बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Bano) और एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की जोड़ी 70 के दशक की सबसे हिट जोड़ी थी। सायरा बानो ने जब दिलीप कुमार से शादी की तो वह महज 22 साल की थीं, जबकि दिलीप कुमार 44 साल के थे। अपने से दोगुने उम्र के लड़के से शादी कर एक्ट्रेस ने सबको चौंका दिया था। बॉलीवुड की ये जोड़ी आखिर तक साथ रही और 2021 में दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Exit mobile version