Posted inबॉलीवुड

बाली उम्र में ही सात फेरे ले चुकीं हैं बॉलीवुड की ये 6 फेमस एक्ट्रेसेस, एक ने तो 60 साल के बूढे को बनाया था हमसफर

These-6-Famous-Bollywood-Actresses-Have-Taken-Seven-Rounds-At-An-Early-Age

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) में कब क्या हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। बॉलीवुड में स्टार्स पहले करियर देखते हैं फिर घर बसाने की सोचते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस (Actresses) हैं जो बेहद कम उम्र में शादी के बंधन में बंध चुकी थीं किसी ने 18 की उम्र में तो किसी ने महज 16 की उम्र में ही अपना घर बसा लिया था। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं जो बाली उम्र में ही दुल्हनिया बन चुकी हैं।

1.डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)

Dimple Kapadia-Rajesh Khanna
बॉलीवुड (Bollywood) में गुजरे जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने महज 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) संग सात फेरे ले लिए थे। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने 1973 में शादी की थी। उस वक्त डिपंल सिर्फ 16 साल की थीं, वहीं राजेश खन्ना 31 साल के थे। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों अलग हो गए थे, हालांकि इस कपल ने तलाक नहीं लिया था।
Exit mobile version