Heart Attack : इन दिनों युवाओं और बुजर्गों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर साल हजारों युवा इसकी वजह से मर रहे हैं। हार्ट अटैक (Heart Attack) एक गंभीर समस्या है जिसकी वजह से आज कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
लेकिन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की फिटनेस देखकर आप सोच रहे होंगे कि वे कितने फिट हैं। तो आज हम आपको ऐसे 7 सेलेब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिट होने के बावजूद हार्ट अटैक (Heart Attack) का शिकार हो चुके हैं।
1.राजू श्रीवास्तव
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उन्हें 41 दिन पहले हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था जिसके बाद से वह मौत से जंग लड़ रहे थे। राजू 58 साल के थे और अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए भी मशहूर थे।
2.सतीश कौशिक
महज 66 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका निधन हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुआ था। जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी थी।
3.श्री देवी
हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 में हुई थी। वह एक फंक्शन में गई थी जहां वह अपने ही बाथरूम में मृत पाई गई थी।
4.केके
प्रतिभाशाली गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का 31 मई 2022 को कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह केवल 53 वर्ष के थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके की फिटनेस भी अच्छी मानी जाती थी लेकिन उनकी अचानक मौत उनके फैन्स को सदमा में डाल गई।
5.रीमा लागू
फिल्म इंडस्ट्री में ‘मां’ के किरदार से मशहूर हुईं रीमा लागू का भी दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया था। 18 मई 2017 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
6.ओम पूरी
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर ओम पुरी का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 6 जनवरी 2017 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
7.सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी और फिल्मों के स्टार सिद्धार्थ शुक्ला ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने हार्ट अटैक के चलते दुनिया को छोड़ा था। वह अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते थे। लेकिन फिर भी उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आना उनके फैन्स के लिए सदमे से कम नहीं था।
यह भी पढ़ें : ‘बस पिच की दिक्कत है….’ लखनऊ को रौंदने के बाद धोनी ने चेपॉक की पिच पर फोड़ा पिछली हारों का ठीकरा