Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन 8 ननद-भाभियों के बीच हैं सगी बहनों जैसा रिश्ता, एक-दूसरे पर छिड़कती हैं जान, लिस्ट में करीना-सोहा का नाम भी हैं शामिल 

These-8-Bollywood-Sisters-In-Law-Have-A-Very-Good-Relationship-With-Their-Sister-In-Law

2.ऐश्वर्या राय-श्वेता नंदा

ऐश्वर्या राय-श्वेता नंदा

अक्सर मीडिया में ये सुनने में आता है कि विश्व सुंदरी और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) का रिश्ता खटास से भरा हुआ है, लेकिन ननद भाभी के रिश्ते में ऐसा नहीं है। दोनों को अक्सर एक साथ वक्त बिताते देखा जा सकता है। श्वेता बच्चन ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण (Coffee With Karan) में कहा था कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके भाई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की जिंदगी में ऐश्वर्या हैं।

Exit mobile version