Posted inबॉलीवुड

एक्टिंग की दुनिया में फ्लॉप हुई ये अभिनेत्रियां तो पैसे के लिए करना पड़ा ये काम !

These Actresses Flopped In The Acting World, They Had To Do This Work For Money!

बॉलीवुड में पहचान बनाना वैसे भी आसान नहीं पर इससे कहीं ज्यादा मुश्किल पहचान बना बॉलीवु़ड की दुनिया में अपने पैर जमाना है ।

आज हम आपको बताते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो बॉलीवुड में पहचान तो बनाया पर इंडस्ट्री में टिक नहीं पाई।

ट्विंकल खन्ना


बॉलीवुड में मशहूर जोड़ी राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना करीब 16 फिल्मों में काम किया है। लेकिन वो बॉलीवुड में ज्यादा दिनों तक टिक ना सकी । साल 2001 में एक्टर अक्षय कुमार से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया था। अब ट्विंकल खन्ना इंटीरियर डिज़ाइन और कैंडल का बिजनेस करती है। ट्विंकल खन्ना का मुंबई में ‘ द व्हाइट विंडो’ नाम इंटीरियर डिज़ाइन स्टूडियो भी है। इसके अलावा कैंडल बिज़नेस भी करती है और वह एक लेखिका भी हैं।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जो अपने फिटनेस और फूड के लिए जानी जाती हैं । ये बॉलीवुड की दुनिया छोड़ कर सालो से रेस्ट्रोरेंट, स्पा और बार का बिजनेस करती हैं।
इसके साथ ही कुछ दिनों पहले उन्होंने ही शिल्पा ने मुंबई के वर्ली इलाके में बेस्टियन चैन नामक नया रेसटोरेंट्स का शुरुआत किया। इन बिजनेस से शिल्पा करोड़ों कमाती हैं। यही नहीं शिल्पा का अपना यूट्यूब चैनल हैं जहा वो फिटनेस योगा हैल्थ के बारे टिप्स देती है और वहा से भी लाखों कमाती हैं।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर एक जमाने में बॉलीवुड की सबसे हिट एक्ट्रेस में से एक थी। लेकिन असफल होने पर उन्होंने सीधे इंडस्ट्री ही छोड़ दी । यहां तक कि उन्होंने दुबारा फिल्में करना शुरू की लेकिन सफल नहीं रही और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। करिश्मा कपूर की इनकम का स्रोत उनका बिजनेस हैं। एक्ट्रेस बेबी क्लोदिंग स्टोर चलाती हैं जहां नन्हें बच्चों की जरूरत का हर सामान मिलता हैं।

प्रीति जिंटा


बॉलीवुड में सफल अभिनेत्री के लिस्ट में शामिल अभिनेत्री प्रीति जिंटा का नाम है। बॉलीवुड को छोड़ने के बाद प्रीति ने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। अभिनेत्री का खुद का प्रोडक्शन हाउस है, पीजेडएनजेड मीडिया और वो आईपीएल क्रिकेट टीम, किंग्स इलेवन पंजाब की सह मालिक भी हैं।

सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली सुष्मिता सेन फिल्मों में अपना जादू बिखेर ना सकीं। लेकिन वो एक कामयाब बिजनेस वुमन जरूर बन गई है । मुंबई में बंगाली माशी नाम के रेस्टोरेंट की मालिक तथा Tantra Entertainment नाम की प्रोड्क्शन कंपनी खोली है। इसके अलावा दुबई में भी सुष्मिता ने जूलरी लाइन भी है।

लारा दत्ता

मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं लारा दत्ता ने भी मां बनने के बाद खुद की प्रोडक्शन कंपनी ‘भीगी बसंती एंटरटेनमेंट’ खोली। इसके अलावा लारा ने छाबड़ा 555 ब्रांड के साथ जुड़ कर खुद का साड़ी कलेक्शन भी लॉन्च किया।

सोहा अली खान

पटौदी खानदान की एक्ट्रेस सोहा अली खान अब एक लेखिका बन गई हैं। उन्होंने बेस्ट सेलिंग उपन्यास ‘ द पेरिस ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस ‘ लिखा है ।

बिपाशा बसु

Actress Bipasha Basu Turned 42 On Thursday And, Keeping In Mind The Ongoing Covid-19 Pandemic, Wished Health And Happiness For Everyone.

सुपरहिट फिल्म अजनबी और राज से अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बसु बॉलीवुड में पैर नहीं जमा सकी। मलाइका अरोड़ा और सुजैन खान के साथ मिलकर खुद का कपड़ों का ब्रांड ‘द लेबल लाइफ ‘ शुरू किया है ।

Exit mobile version