Posted inबॉलीवुड

टीवी इंडस्ट्री की ये अभिनेत्रियां बांधती हैं अपने को-स्टार्स को राखी

टीवी इंडस्ट्री की ये अभिनेत्रियां बांधती हैं अपने को-स्टार्स को राखी

दुनिया में रिश्ते बड़े अनमोल होते है। हर रिश्ते का अलग महत्त्व होता है और रिश्ते दिल से जोड़े जाते है। लाइफ में कभी कभी ऐसा होता है कि न जाने कौन कहां किसे मिल जाए और उसके साथ हमारा दिल का रिश्ता जुड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ टीवी एक्ट्रेसेस के साथ। छोटे पर्दे के ये स्टार्स जो टीवी सीरियल में काम करते हुए इन एक्ट्रेसेस का अपने कोस्टार्स के साथ बॉन्डिंग इतनी स्ट्रांग हो गई कि उनका रिश्ता सगे भाई-बहन जैसा बन गया है। जी हाँ बताते हैं आज ऐसे ही टीवी स्टार्स जो रियल में भाई बहन नहीं हैं, पर उनके बीच सगे भाई-बहनों के जैसा प्यार है।

दिव्यांका त्रिपाठी और श्याम शर्मा

सीरियल ‘बनू में तेरी दुल्हन’ के सेट पर टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की मुलाकात श्याम शर्मा से हुई थी। दिव्यांका बताती हैं कि इस सीरियल में को-स्टार श्याम शर्मा ने काम्या पंजाबी के बेटे भरत की भूमिका निभाई है। वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं और मै और भाई हम उम्र हैं, इसलिए श्याम मुझे बहुत प्रिय हैं और मैं अब उसे राखी बांधती हूं।

मृणाल और रश्मि देसाई

टीवी सीरियल ‘उतरन’ के सेट पर मृणाल और रश्मि देसाई की मुलाकात हुई थी। तभी से दोनों के बीच मजबूत बॉन्डिंग की शुरुआत हुई। रश्मि ने हमेशा से ही मृणाल को भाई का मान दिया है और मृणाल भी रश्मि का बहुत ध्यान रखते हैं। पिछले 8 सालों से रश्मि मृणाल को राखी बांधती आ रही है और रश्मि के बारे में मृणाल बताते हैं कि जब से हमारी मुलाकात हुई है। मैं तब से ही रश्मि के करीब हूं और हमारे बीच भाई-बहन वाली बॉन्डिंग है।

रश्मि बहुत अच्छी इंसान हैं और बहुत ही डाउन टू अर्थ है। जब भी हम मिलते हैं, तो गुजराती में बात करते हैं। सूत्रों के मुताबिक मृणाल रश्मि और अरहान के खिलाफ थे। वह नहीं चाहते थे कि दोनों के कोई रिलेशनशिप हो।

आशका गोराडिया और सनम जौहर

पिछले साल ‘नच बलिए’ के ​​सेट पर इस जोड़ी की मुलाकात हुई थी, तभी से आशका सनम को राखी बांध रही है। आशका कहती हैं, ” जब भी मैं सनम के साथ होती हूं, तो अपने को सुरक्षित महसूस करती हूं और सनम भी मुझे बहन के तौर पर स्पेशल फील कराता है। मुझसे थोड़ा डरता भी है, क्योंकि वह जानता है कि मैं उसे डांट भी सकती हूं।

कपिल शर्मा और गुंजन वालिया

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस गुंजन के राखी भाई कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा हैं/गुंजन फगवाड़ा की रहने वाली हैं और हर साल कपिल को राखी बांधती हैं।

अशनूर कौर और रोहन मेहरा

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अशनूर कौर और रोहना मेहरा ने एक साथ काम किया था। इसी दौरान अशूनर ने रोहना मेहरा को राखी बांधी थी। तब से लेकर आज तक अशनूर, रोहन को राखी बांधती आ रही हैं। रोहन भी अशनूर को अपनी छोटी बहन की तरह मानते हैं।

अली गोनी और भारती सिंह

“ये हैं मोहब्बतें” फेम एक्टर अली गोनी का कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के साथ बहुत खास और प्यारा रिश्ता है। अली उन्हें बड़ी बहन मानते है। वैसे तो भारती का खुद का परिवार बहुत बड़ा है और उनके कज़िन भाई भी बहुत हैं, फिर भी वे कश्मीर के रहने वाले अली गोनी को हर साल भारती राखी बांधती आ रही हैं। मुंबई में रहने के कारण भारती उन्हें कभी भी भाई-बहन की कमी महसूस नहीं होने देती हैं।

प्रियंवदा कांत अयाज़ अहमद

एक्ट्रेस प्रियंवदा कांत की मुलाकात उनके रूममेट के जरिए अयाज अहमद से हुई थी। प्रियंवदा के रूममेट और अयाज़ आपस में दोस्त थे, इसलिए वे भी दोस्त बन गए, लेकिन उनके बीच दोस्ती से ज्यादा उनके बीच भाई -बहन का रिश्ता है। पिछले चार साल से प्रियंवदा अयाज को राखी बांध रही है।

इस रिश्ते के बारे में अयाज कहते हैं कि हमारे बीच में बाइलॉजिकल रिलेशन नहीं हैं, लेकिन हमारा रिश्ता भाई-बहन से कम भी नहीं हैं। हर रक्षाबंधन मेरे लिए यादगार रहा है, लेकिन पिछले रक्षाबंधन में प्रियंवदा को पता चला कि मैं बैटमैन का फैन हूं। उसने मुझे बैटमैन की राखी बांधी, जिसमें मेरा नाम उर्दू में लिखा हुआ था।

श्रेनू पारिख और पंकज भाटिया

सीरियल हवन के दौरान श्रेनू और पंकज की मुलाकात हुई थी। श्रेनू सेट पर पंकज के सबसे ज्यादा क्लोज थीं। बीते 7 साल से श्रेनू पंकज को राखी बांध रही है. श्रेनू बताती हैं कि जब भी मुझे घर की याद आती है, तो पंकज मुझे अपनों के बीच होने का अहसास करते हैं। इतने साल भी दोनों पूरे उत्साह के साथ राखी का त्योहार मनाते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version