Posted inबॉलीवुड

ये 6 हैं बॉलीवुड की कम हाइट वाली एक्ट्रेसेस, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर किया है इंडस्ट्री पर राज, रानी से लेकर श्रद्धा तक हैं शामिल 

These-Are-6-Short-Height-Actresses-Of-Bollywood-Who-Are-On-Top-In-The-Industry

2.काजोल (Kajol)

90 के दशक से बॉलीवुड (Bollywood) में अपने करियर की शुरूआत करने वाली काजोल (Kajol) को इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल हो गए हैं। काजोल आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। वहीं बात करें काजोल की हाइट की तो उनकी हाइट 5 फुट 3 इंच है। काजोल की हाइट भले ही कम हो, लेकिन उनकी एक्टिंग स्किल ने उन्हें कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया और आज भी वह बॉलीवुड में नजर आती हैं।

Exit mobile version