7.जायद खान (Jayed Khan)
जायद खान (Jayed Khan) ने बॉलीवुड (Bollywood) की ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल में काम किया है। इसके बावजूद इनकी 6 फीट 0.5 इंच की लंबाई के बड़ी संंख्या में फैन फॉलोइंग है। जायद एक्टर के अलावा बेहतरीन मॉडल भी हैं। उनके मॉडलिंग के सफर में कामयाबी की राह पर इनकी लंबाई ही उनका साथ देती हैं।