Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन जोड़ियों ने खाई है कभी भी साथ काम न करने की कसम

बॉलीवुड की इन जोड़ियों ने खाई है कभी भी साथ काम न करने की कसम

शाहरुख खान – प्रियंका चोपड़ा

 

इसी सीरीज में एक नाम बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का भी है। जी हाँ बादशाह खान अपनी बेगम गौरी खान के हुकुम के गुलाम कहलाते हैं। लेकिन ‘डॉन’ फिल्म के दौरान शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के बीच की बढ़ती नजदीकियां चर्चा में आ गए थे। फिर अपने परिवार के लिए शाहरुख ने फैसला लिया कि वह प्रियंका के साथ दोबारा स्क्रीन कभी शेयर नहीं करेंगे।

रणबीर कपूर – सोनाक्षी सिन्हा

रणबीर कपूर सोनाक्षी सिन्हा के साथ किसी फिल्म में जोड़ी नहीं जमाना चाहते। हालाँकि जिसकी वजह भी बहुत अलग है। फिलहाल सोनाक्षी अपने लुक्स की वजह से रणबीर से उम्र में बड़ी दिखती हैं। वैसे ऐसा सिर्फ रणबीर ने नहीं कहा  बल्कि यही सोच शाहिद कपूर भी अपने लिए फिल्म ‘आर…राजकुमार’ के बाद व्यक्त कर चुके हैं और वो भी सोनक्षी के साथ कोई फिल्म नहीं करना चाहते हैं ।

Exit mobile version