Posted inबॉलीवुड

ये हैं टीवी सीरियल के वो सितारे जिन्होंने अपने रील लाइफ सास, बेटे और मां के साथ लड़ाया इश्क

ये हैं टीवी सीरियल के वो सितारे जिन्होंने अपने रील लाइफ सास, बेटे और मां के साथ लड़ाया इश्क

सिद्धार्थ शुक्ला और स्मिता बंसल

बिग-बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को कौन नहीं नहीं जानता? अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए उन्होंने कई टीवी शोज में जगह बनाई है और इसके चलते उन्हें लोगों ने पलकों पर बिठाया है। सिद्धार्थ के रिश्तों की बात अक्सर बस रश्मि देसाई के साथ चलती थी, एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सिद्धार्थ शुक्ला का नाम उनकी ऑनस्क्रीन सास से जोड़ा जा रहा‌ था।

दरअसल, बेहद चर्चित सीरियल बालिका वधू की एक्ट्रेस स्मिता बंसल जिन्होंने सीरियल में सिद्धार्थ की सास का रोल अदा किया था, उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला का नाम जुड़ा था. दोनों के रिलेशनशिप क़ लेकर खबरें रोज वायरल होतीं थी, लेकिन बाद में मामला बढ़ता देख स्मिता बंसल ने सभी तरह की खबरों को बेबुनियाद बता दिया था और सिद्धार्थ को अपना एक को-एक्टर और अच्छा दोस्त बताया था।

Exit mobile version