Posted inबॉलीवुड

ये हैं टीवी सीरियल के वो सितारे जिन्होंने अपने रील लाइफ सास, बेटे और मां के साथ लड़ाया इश्क

ये हैं टीवी सीरियल के वो सितारे जिन्होंने अपने रील लाइफ सास, बेटे और मां के साथ लड़ाया इश्क

ईवा ग्रोवर और राम कपूर

राम कपूर के सीरियल लोगों को बेहद पसंद आते हैं। बेहतरीन अदाकारी के साथ वो अपने रोल को सार्थक करते हैं। लेकिन एक वक्त उनकी प्रेम कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आ गया था। जब वो सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में काम कर रहे थे।

दरअसल जब राम कपूर इस शो का हिस्सा थे, तब उनका नाम ऑनस्क्रीन सार ईवा ग्रोवर के साथ जोड़ा‌ जा रहा था जो कि बेहद खूबसूरत भी हैं।

ऑनस्क्रीन सास के साथ राम कपूर की ऑफस्क्रीन लव लाइफ की‌ खबरें खूब चलीं, लेकिन कभी कुछ खुलकर सामने नहीं आया और बाद में दोनों ने ही इस रिश्ते को नकार दिया।

Exit mobile version