Posted inबॉलीवुड

इन हसीनाओं ने तोड़ दी उम्र की दीवारें! पति से बड़ी उम्र की हैं ऐश्वर्या, कटरीना और प्रियंका जैसी ये 6 एक्ट्रेसेस

Age: आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार में उम्र (Age) की कोई सीमा नहीं होती. प्यार कहीं भी, किसी से भी हो सकता है. अभिनय जगत की कुछ हसीनाएँ इसका जीता जागता उदाहरण हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने प्यार की खातिर खुद से कम उम्र के जीवनसाथी को चुना. एक अभिनेत्री ने तो अपने से दस साल छोटे शख्स को अपना जीवनसाथी चुना.

ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan

ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन से 2 साल (Age) बड़ी हैं. दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी। ऐश्वर्या अब 12 साल की बेटी आराध्या की माँ हैं. ऐश्वर्या की शादी में कुछ रुकावटें आईं, जिसके लिए उन्होंने वाराणसी में रस्में निभाईं. हालाँकि, शादी के बाद से उनका वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा है. आपको बता दें कि अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को फिल्म गुरु के प्रीमियर पर प्रपोज़ किया था.

Also Read…लाल किले से पीएम मोदी की 10 बड़ी घोषणाएं, स्वतंत्रता दिवस पर देशवाशियों को दिए खास तोहफे

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च 2016 को कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की, जो उनसे 9 साल (Age) छोटे हैं. मोहसिन कश्मीर के एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उनका हमेशा से एक मॉडल बनने का सपना रहा है. उन्होंने सौरभ सेनगुप्ता की फिल्म ‘इट्स मैन्स वर्ल्ड’ में मुख्य भूमिका निभाई है. ‘चक दे इंडिया’ और ‘बीए’ पास जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शुक्ला के साथ मोहसिन ने कॉमेडी फिल्म ‘मुंबई मस्त कलंदर’ में अहम भूमिका निभाई है.

प्रियंका चोपड़ा

Nick Jonas And Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की है, जो उनसे 10 साल (Age) छोटे हैं. प्रियंका और निक जोनास ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की थी. सात फेरे लेते समय प्रियंका ने चटक लाल रंग का लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने चांदी के गहने पहने थे. वहीं, क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने सफेद गाउन पहना था.

प्रिटी जिंटा

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिल्स में आयोजित एक निजी समारोह में अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ से शादी की, जो उनसे 10 साल (Age) छोटे हैं. दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. शादी की तस्वीरें शादी के लगभग 6 महीने बाद मीडिया में आईं. उस दौरान प्रीति अपनी ज़िंदगी के मुश्किल दौर से गुज़र रही थीं और इसलिए उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा.

अमृता सिंह

सैफ अली खान ने पहली शादी सारा अली खान की मां अमृता सिंह से की थी. शादी के वक्त सैफ महज 21 साल (Age) के थे, जबकि अमृता 33 साल की थीं. यानी अमृता सैफ से 12 साल बड़ी हैं. 13 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया. बाद में सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की, जो उनसे 10 साल छोटी हैं.

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु अपने पति करण सिंह ग्रोवर से चार साल (Age) बड़ी हैं. उन्होंने 30 अप्रैल 2016 को अपने परिवारों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ शादी की थी. बिपाशा की अधिक उम्र के कारण करण की मां इस शादी के पक्ष में नहीं थीं, लेकिन करण और बिपाशा ने साबित कर दिया कि अगर प्यार हो तो उम्र मायने नहीं रखती।

Also Read…लाल किले से पीएम मोदी की 10 बड़ी घोषणाएं, स्वतंत्रता दिवस पर देशवाशियों को दिए खास तोहफे

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version