Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया में कई खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में महारत हासिल की है और खिताब जीते हैं।चाहे वह मिस इंडिया का खिताब हो या मिस वर्ल्ड का। लेकिन खुशी की बात ये है कि भारत की सुंदरियों ने ये दोनों खिताब जीते हैं. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस जो मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर भी बॉलीवुड में नहीं चमक पाई?
अभिनेत्री जी रही गुमनाम ज़िंदगी
हर अभिनेत्री बॉलीवुड में एक शानदार करियर का सपना लेकर आती है, लेकिन हर किसी को सफलता नहीं मिलती. कई अभिनेत्रियाँ सफलता न मिलने पर शोबिज की चकाचौंध से दूर गुमनाम ज़िंदगी जीने लगती हैं. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चल रही 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के बीच ये कहानी है पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की. पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और 1999 में मिस वर्ल्ड बनीं युक्ता मुखी का निजी जीवन विवादों से घिरा रहा.
युक्ता मुखी ने भी बॉलीवुड में (Bollywood) अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. युक्ता मुखी की शादीशुदा ज़िंदगी में ऐसा तूफ़ान आया कि उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई. अब अभिनेत्री गुमनाम ज़िंदगी जी रही हैं.
Also Read…‘लखनऊ में बनी मिसाइल बरपाएंगी दुश्मनों के अड्डों पर कहर’ – ध्वजारोहण के बाद गरजे सीएम योगी
पर्दे से बने गाउन ने रचा इतिहास
सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर पहली बार इस प्रतिष्ठित मंच पर भारत को गौरवान्वित किया। लेकिन इस जीत के पीछे सिर्फ़ सुंदरता या आत्मविश्वास नहीं, बल्कि असाधारण संघर्ष और रचनात्मकता की कहानी छिपी है. यदि उस समय पर्दों से बने गाउन और मोज़ों से बने दस्ताने न होते तो शायद यह इतिहास न लिखा जाता. उसके पास पहनने के लिए कोई उपयुक्त गाउन नहीं था. ऐसे में उसकी माँ ने एक शानदार आइडिया दिया. यह सुष्मिता की जुझारूपन और आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी बन गया.
सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और उसके बाद से कई सफल बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में काम किया है, जैसे “बीवी नंबर 1”, “मैं हूँ ना” और “नो प्रॉब्लम”. वह वेब सीरीज़ “आर्या” में भी नज़र आ चुकी हैं.
फिटनेस और स्टाइल में किसी से कम नहीं
सुष्मिता सेन ने भारत के लिए पहला मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रचा, फिर 2000 में लारा दत्ता ने फिर से देश को गौरवान्वित किया. उन्होंने अपनी खूबसूरती और बुद्धिमत्ता से मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनिया भर में नाम कमाया. फिटनेस और स्टाइल के मामले में आज भी वह काफी आगे हैं.
उन्होंने कई दशकों तक सिल्वर स्क्रीन पर लोगों का मनोरंजन किया, लेकिन वह लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं. लारा दत्ता ने “अंदाज़”, “भागम भाग” और “नो एंट्री” जैसी कुछ बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में भी काम किया. हालाँकि, उनका करियर सुष्मिता सेन जितना सफल नहीं रहा।