Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपनी ही सहेली की गृहस्थी में लगा दी आग, जीजू-जीजू कहकर पति को बना लिया अपना और बन बैठी सौतन…

These-Beauties-Of-Bollywood-Set-Their-Own-Friends-Household-On-Fire-Made-Her-Husband-Their-Own-By-Calling-Him-Brother-In-Law-And-Became-Her-Own-Friends-Co-Wife

Bollywood: अक्सर हमने टीवी सीरियल्स और फिल्मों में देखा है कि कई बार एक औरत अपनी ही सहेली की बसी-बसाई जिंदगी में आग लगा देती है। उसके पति को अपना बनाकर शादी रचा लेती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं बल्कि फिल्मों सितारों की असल जिंदगी में भी हो चुका है। इंडस्ट्री की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो अपनी ही सहेली के पति से शादी रचा उनकी सौतन बन बैठी हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) की कई बड़ी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। वहीं इन दिनों कृतिका मलिक भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं। तो चलिए नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर जो अपनी सहेली का बसा-बसाया घर उजाड़ चुकी हैं।

1.रवीना टंडन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रवीना टंडन का। एक्ट्रेस ने अनिल थडानी संग शादी रचाई है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अनिल थडानी रवीना की दोस्त के पति हैं। इस बात के लिए कई बार उन्हें ताना भी मिल चुका है।

2.अमृता अरोड़ा

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा पर भी नीशा राणा के पति शकील लड़ाक को चुराने का आरोप है। अमृता अरोड़ा और शकील ने साल 2009 में शादी रचाई थी। कहा जाता है कि अमृता और नीशा एक-दूसरे की अच्छी दोस्त थीं। उन्होंने अमृता पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था।

3.सोनिया कपूर

फेमस टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर और हिमेश रेशमिया की पहली पत्नी कोमल काफी अच्छे दोस्त थे, मगर एक्ट्रेस हिमेश पर अपना दिल हार बैठी और सभी को हैरान कर साल 2018 में उन्हें अपना पति बना लिया। रिपोर्ट के मुताबिक कोमल और हिमेश का साल 2017 में तलाक हो गया था।

4.शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर भी अपनी दोस्त को धोखा देने का आरोप लगता रहा है। कई खबरें ये दावा करती हैं कि उन्होंने अपनी दोस्त के पति के साथ शादी रचाई है और अपनी सहेली को सौतन बना लिया।

5.श्रीदेवी

इस लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम भी शामिल है। श्रीदेवी ने साल 1996 में बोनी कपूर से शादी की थी। कहा जाता है कि बोनी कपूर संग शादी से पहले श्रीदेवी और मोना शौरी अच्छी दोस्त थीं। लेकिन बोनी और श्रीदवी को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली।

6.कृतिका मलिक

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस के अलावा यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रही कृतिका मलिक पर भी सहेली का पति चुराने का आरोप है। बता दें कि कृतिका पायल मलिक की बेस्ट फ्रेंड थीं। उनकी और अरमान मलिक की मुलाकात, पायल के बेटे चीकू के जन्मदिन पर हुई थी। यहां तक कि कृतिका कुछ दिनों तक पायल और अरमान मलिक के घर भी रही थीं।

Exit mobile version