Posted inबॉलीवुड

शादीशुदा मर्दों संग इश्क कर बैठीं ये खूबसूरत अदाकाराएं, लेकिन हिस्से में आई सिर्फ जुदाई की सौगात

These-Beautiful-Actresses-Fell-In-Love-With-Married-Men-But-All-They-Got-Was-Separation

Actresses: फिल्म और ग्लैमर की दुनिया अक्सर चमक-दमक और शोहरत के लिए जानी जाती है, लेकिन इसके पीछे कई बार दर्द और टूटे रिश्तों की दास्तान भी छिपी होती है। कई अभिनेत्रियां (Actresses) ऐसी रही हैं, जिन्होंने अपने दिल की बात सुनी और शादीशुदा मर्दों से इश्क कर बैठीं।

शुरुआत में यह रिश्ते बेहद खूबसूरत लगे, मगर वक्त के साथ इनमें दर्द और जुदाई ही हाथ लगी। आज हम आपको ऐसी ही 3 खूबसूरत अदाकारों के बारे में बताने जा रहे है जो शादीशुदा मर्दों से इश्क कर बैठी है।

शादीशुदा मर्दों संग इश्क कर बैठी ये 3 खूबसूरत Actresses

1. रेखा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की सबसे चर्चित और ग्लैमरस अदाकाराओं (Actresses) में से एक रेखा का हैं। उनके नाम कई अफेयर्स जुड़े, जिनमें कुछ शादीशुदा पुरुषों के साथ उनके संबंध भी चर्चा में रहे।  रेखा का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन सबसे ज्यादा उनके अफेयर की चर्चा अमिताभ बच्चन के साथ रही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘दो अंजाने’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया, लेकिन मीडिया और फैंस के बीच उनकी जोड़ी को लेकर चर्चा लगातार बनी रही।

यह भी पढ़ें: पंजाब के 3 स्टार्स, बाढ़ राहत कार्य में खुद उतरे, लोगों के लिए बने मसीहा

2.  कुनिक्का सदानंद

इस लिस्ट में दूसरा नाम कुनिक्का सदानंद (Actresses) का है। जिन्होंने हाल ही में Bigg Boss 19 में खुलासा किया कि वह लगभग 27 साल तक एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने बताया कि इस दौरान रिश्ता पूरी तरह गुप्त रखा गया और बाद में धोखे और जुदाई का सामना करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम मशहूर गायक कुमार सानू से भी जोड़ा गया। कुनिक्का ने बताया कि उस समय रिश्ता उनके लिए बहुत भावनात्मक था, लेकिन अफेयर टूटने के बाद उन्हें अंदर से हल्का महसूस हुआ। इस रिश्ते में विवाद और परेशानियां इतनी थीं कि उन्होंने अंततः खुद कदम बढ़ाकर इसे खत्म किया।

3. कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actresses) कंगना रनौत का नाम भी कई बार शादीशुदा पुरुषों के साथ जुड़ चुका है, जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन और आदित्य पंचोली के नाम शामिल हैं। एक इंटरव्यू में कंगना ने अपने अनुभव के बारे में खुलकर बताया और कहा, “जब आप जवान हों और जिंदगी में कुछ करना चाहते हों और एक शादीशुदा मर्द जिसके बच्चे भी हैं आपके पास आए तो ये आप हैं जो उसे दिल दे बैठते हैं।”

यह भी पढ़ें: एक विंक से स्टार बनीं Priya Prakash Varrier… फिर क्यों रह गईं सिर्फ़ बैकग्राउंड रोल तक?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version