Posted inबॉलीवुड

ये हैं बॉलीवुड के सबसे खडूस एक्टर, गुस्से की वजह से नहीं लेता कोई पंगा

ये हैं बॉलीवुड के सबसे खडूस एक्टर, गुस्से की वजह से नहीं लेता कोई पंगा

इंडस्ट्री में कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से एक हिट फिल्मे दी और जो आज बहुत सफल हैं। फैंस इन्हे बेहद पसंद करते हैं और शोहरत और पैसे की इनके पास कोई कमी नहीं है। काफी सालो तक इन एक्टर्स ने लोगो के दिलो पर राज भी किया है। वहीं कई ऐसे भी लोग हैं, जो इनकी वजह से बहुत सी परेशानियों का सामना भी करते हैं। लेकिन इन स्टार्स से दोस्ती जितनी अच्छी और फायदेमंद होती है उतनी ही ख़राब इनसे दुश्मनी होती है। जब ये किसी पर गुस्सा हो जाएं तो उस शख्स का बचना मुश्किल है। आज आपको बताते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिनका गुस्सा है बेहद ही खतरनाक।

सलमान खान

सलमान खान ऐसे स्टार हैं, जो दोस्ती के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन यदि उसी इंसान पर गुस्सा आ जाये तो उसको इस चीज़ का अंजाम भुगतना पड़ सकता है। लेकिन आसान शब्दों में बस इतना कह सकते हैं कि सलमान अपनी दोस्ती और दुश्मनी बड़े प्यार और ईमानदारी से निभाते हैं।

नाना पाटेकर

अभिनेता नाना पाटेकर को जब गुस्सा आता है, तो वो खुद पर काबू नही रख पाते हैं, यहाँ तक कि अगर उन्हें किसी पर गुस्सा आ भी जाये तो फिर वो उसको पीटकर ही दम लेते है, और इस हद तक गुस्सा हो जाते है कि उसको बचना मुश्किल ही होता है।

अजय देवगन

अजय देवगन अकसर स्वभाव के काफी शांत ही दिखते हैं, लेकिन जब सिंघम को गुस्सा आता है, तो वो एक बार तो सारा गुस्सा सामने वाले पर उतार देते हैं, अजय को काफी ज़्यादा गुस्सा आ जाता है और उस समय उनको रोकना या समझाना मुश्किल तो होता ही है ।

संजय दत्त

सभी लोग अभिनेता संजय दत्त को जानते हैं कि जब गुस्सा आता है तो वो कैसा व्यवहार करते हैं। जो संजय दत्त को पसंद करते हैं, वो ये जानते हैं कि संजय का गुस्सा भी काफी ख़राब है, अगर उन्हें किसी पर गुस्सा आ जाये तो फिर उसको वो बख्सते नहीं हैं।

 सनी देओल


सनी देओल काफी शांत स्वभाव के दिखते हैं और वो अपने शर्मीले अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन जब सनी पाजी को गुस्सा आ जाये तो उनका खुद पर कंट्रोल हो पाना ही मुश्किल हो जाता है और फिर उनका ढाई किलो का हाथ उस इंसान पर पड़ ही जाता है।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

एम्बुलेंस ड्राइवर कर रहा था संदीप को पहचाने से इनकार |

सुशांत और रिया की वॉट्सएप चैट में है ड्रग्स का जिक्र, ED ने नारकोटिक्स को सौंपी स्क्रीनशॉट |

इस बॉलीवुड अभिनेता ने सलमान खान की बहन को दिया धोखा |

HINDI JOKES : साली के कमरे में जीजा अचानक पहुंच गया और शरमाते हुए बोला |

रिया-महेश व्हाट्सएप के रिश्ते पर भड़की उनकी बेटी, कही ये बात |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version