Posted inबॉलीवुड

इस साल हीरो से विलेन बनकर इन एक्ट्रर्स ने लूटी महफिल, लिस्ट में अर्जुन कपूर का नाम भी हैं शामिल

These Bollywood Actors Stole The Show By Becoming Villains In The Year 2024

Bollywood Actors : इस साल फिल्म इंडस्ट्री में कईं बेहतरीन फ़िल्में आई और दर्शकों का मनोरंजन किया है। वहीं कुछ एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से अमिट छाप भी छोड़ी है। ऐसे में कईं एक्टर्स (Bollywood Actors) ने मुख्य भूमिका को छोड़कर नए रोल के साथ दर्शकों के सामने आए हैं। उन्होंने एक्टर कि भूमिका नहीं बल्कि विलेन की भूमिका निभाई और दर्शकों के दिलों को जीता है।

आइए जानते हैं ऐसे 5 हीरो (Bollywood Actors) के बारे में जो इस साल विलेन बनकर बॉक्सऑफिस पे छाए रहे हैं।

1.विक्रांत मैसी

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actors) विक्रांत मैसी सेक्टर 36 में एक साइकोपैथिक किलर के तौर पर नजर आए थे। मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले इस किरदार में उन्होंने जो भूमिका निभाई वो काफी डरावनी और रोमांचकारी थी। जिसने उन्हें विलेन के तौर पर नई पहचान दिलाई। इससे पहले वह कईं फिल्मों में एक्टर के मुख्य किरदार को निभाकर अच्छा काम भी कर चुके हैं।

2.आर माधवन

इस साल काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती शैतान की कहानी ने भी खूब चर्चा बटोरी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई। आर माधवन को फिल्म का हाईलाइट कहना गलत नहीं होगा। उन्होंने अपने किरदार से इस फिल्म को दर्शकों के दिलों में उतार दिया है। एक्टर (Bollywood Actors) आर माधवन ने कईं बेहतरीन फ़िल्में की है लेकिन इस फिल्म में विलेन के किरदार को निभाकर दर्शकों के दिलों में नीन्न पहचान बनाई है।

3.अर्जुन कपूर

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actors) अर्जुन कपूर ना तो कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पाए हैं और ना ही अपनी एक्टिंग से कोई जादू बिखेर पाए हैं। हालांकि एक्टर ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के साथ रिस्क भी लिया फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर को नए अवतार में दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया।

4.बॉबी देओल

बीते साल से बॉबी देओल के करियर का ग्राफ बढ़ने लगा है। पिछले साल आई फिल्म एनीमल में उनके कम कि बहुत सराहना की गई थी। फिल्म में उनके किरदार ने बिना किसी डायलॉग के लोगों को प्रभावित किया। हालांकि एक्टर (Bollywood Actors) का यह चार्म ‘कंगुआ’ में भी चला है। इस फिल्म में भी उन्होंने विलेन के किरदार में बेहतरीन काम किया है।

5.राघव जुयाल

फेमस डांसर और एक्टर (Bollywood Actors) राघव जुयाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जिन्होंने इस साल विलेन बनकर तहलका मचा दिया। 2024 की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्मों में से एक ‘किल’ में राघव ने एक क्रूर और खूनी डाकू का किरदार निभाया।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम धर्म में पूरी तरह रंगी सना खान, करना चाहती हैं 12 बच्चे पैदा, बोलीं – पहले तो इससे ज़्यादा होते थे…

Exit mobile version