Posted inबॉलीवुड

भारतीय नहीं विदेशी हैं ये अभिनेत्रियाँ, नंबर 3 सबकी पसंदीदा

4.  नरगिस फाखरी

नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 न्यूयॉर्क, अमेरिका में हुआ था. इनके पिता पाकिस्तानी थे. नरगिस ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म “रॉकस्टार” से की थी. इसके अलावा नरगिस अमेरिका के फेमस टीवी रियलिटी शो अमेरिका नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन-2 में भी हिस्सा ले चुकीं हैं. नरगिस के पास अमेरिका की नागरिकता है.

5. सनी लियोनी

सनी लियॉन का जन्म सार्निया, ओंटारियो, कनाडा के एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था. सनी का पूरा नाम करनजीत कौर वोहरा हैं. सनी के पिता तिब्बत का जन्म तिब्बत में हुआ था लेकिन उनकी शिक्षा दिल्ली से हुई थी. बॉलीवुड में आने से पहले सनी पॉर्न इंडस्ट्री में थी. इसके बाद सनी ने उस इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया और साल 2012 में जिस्म-2 से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके अलावा सनी आइटम सांग्स भी करती हैं. बता दें कि सनी के पास कनाडा और अमेरिका दोनों जगहों की नागरिकता प्राप्त है.

Exit mobile version