Posted inबॉलीवुड

भारतीय नहीं विदेशी हैं ये अभिनेत्रियाँ, नंबर 3 सबकी पसंदीदा

6. नताशा स्टेनकोविक

नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को नोवी सैड, सर्बिया में हुआ था. नताशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म “सत्याग्रह” से की थी. नताशा ने अपनी पूरी पढ़ाई सर्बिया से की है. नताशा को उनकी पहचान बिगबॉस सीजन-8 से मिली है. हाल-ही में नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया। बता दें कि नताशा ने इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी रचाई है.

7. एली एवराम

एली अवराम का जन्म 29 जुलाई 1990 को स्वीडन के एलिजबेट आव्रमिडो में हुआ था. एली ने अपनी करियर की शुरुआत स्वीडन से की थी. इसके बाद वो भारत आ गई. भारत आने के बाद एली ने बिग-बॉस में हिस्सा लिया। जिससे एली को अलग पहचान मिली इसके बाद एली ने बॉलीवुड में अपने कदम रखे. बॉलीवुड में इनकी पहली फिल्म “मिकी वायरस” थी जोकि पूरी तरह फ्लॉप रही.

Exit mobile version