Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन टॉप एक्ट्रेस ने करियर नहीं अपने बच्चों को दी पहली प्राथमिकता, छोड़ दिया बना बनाया करियर

Bollywood

बॉलीवुड की अभिनेत्रिया मदरहुड को जम कर इन्जॉय करती हैं। हर औरत का सबसे खूबसूरत पल ज़िंदगी का माँ बनाने का होता है। जब माँ बनती है तो अपने बच्चे के प्यार में वह उसके आस पास ही रहती है। ठीक ऐसे ही बॉलीवुड के कई अभिनेत्रियां हैं, जिनका पहला प्राथमिकता उनके बच्चे रहते हैं। वह अपने एक्टिंग को छोड़ बच्चे के परवरिश पर ध्यान देने लगती हैं और उसी में ब्यस्त हो जाती हैं। ऐसी कई अभिनेत्रियां इस लिस्ट में हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या अपनी एक्टिंग से करोड़ो के दिल पर राज करती हैं, और साथ मे वह सर्वगुण सम्प्पन बहु हैं। ऐश्वर्या इनके साथ साथ एक परफेक्ट माँ भी हैं। बता दे 16 नवंबर 2011 में वह अपने बेटी आराध्या को जन्म दी और तब से आज तक वह अपने बच्ची के परवरिश को ही प्राथमिकता देती हैं। और फिल्मों से वह 4 साल तक ब्रेक ले ली और 2015 में फ़िल्म जज्बा से वह कमबैक की।

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 1999 में अमेरिका के एक डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली थी। उसके बाद जब वह माँ बनने वाली थी उस वक़्त फ़िल्म देवदास की शूटिंग कर रही थी। जब माधुरी दीक्षित 3 महीने की प्रेग्नेंट थी तब गाना ‘मार डाला’ की शूटिंग निपटा रही थी। जब 2003 में माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे अरीन को जन्म दी तब वह फिल्मो से ब्रेक ले ली। उसके बाद वह अपने बच्चे की परवरिश में लग गयी। उसके बाद माधुरी 2007 में फ़िल्म ” आजा नच ले’ से कमबैक की।

काजोल

काजोल की गिनती बॉलीवुड के परफेक्ट माँ में होती है। काजोल जब 2003 में पहली बार माँ बनी तब वह 3 साल तक ब्रेक ले ली फिर वह 2006 में कमबैक की। उसके बाद काजल 2010 में बेटे युग को जन्म दी और 5 साल तक फिल्मो से मैटरनिटी ब्रेक ले ली और उसके बाद 2015 में कमबैक की।

श्रीदेवी

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी अपने एक्टिंग से वह बुलंदियों को छुई। जब श्रीदेवी माँ बनी टैब वह फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले ली थी वह अपने दोनो बेटियां जान्हवी और खुशी की परवरिश में लग गयी। और 15 साल तक वह फिल्मो से दूर रही । उसके बाद 2012 में वह फ़िल्म ” इंग्लिश विंग्लिश” से वापसी की।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने बिज़नेस मैन संजय कपूर से शादी की उसके बाद उनकी फिल्मी कैरियर की रफ्तार धीरे हो गयी। जब करिश्मा 2005 में अपने बेटी समायरा को जन्म दी उसके बाद वह साल भर तक फ़िल्म से दूर रही। करिश्मा समायरा के परवरिश और फैमली के प्रॉब्लम से काफी बिजी रही और 2010 में करिश्मा एक बेटे को जन्म दी जिसके बाद वह आज भी अपने फैमली और बेटे को ही प्राथमिकता देती हैं।

Exit mobile version