Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने पैसों की खातिर सच्चे प्यार को ठुकराया, न देखी शक्ल और न देखी उम्र, एक महीने में ही रचा ली शादी 

These-Bollywood-Beauties-Betrayed-Their-Love-And-Married-A-Rich-Man-For-The-Sake-Of-Money

5.जूही चावला (Juhi Chawla)

Juhi Chawla-Jai Mehta

बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत अदाकारा जूही चावला (Juhi Chawla) जैसी एक्ट्रेस को भला लड़कों की क्या कमी थी लेकिन बात जब शादी की आई तो उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता (Jai Mehta) को अपना हमसफर चुना। सभी को ये जोड़ी बेमेल ही लगी लेकिन जूही ने अपना फ्यूचर सिक्योर करना मुनासिब समझा। जूही ने अपने करियर के पीक पर 1996 में गुपचुप शादी कर ली थी। जय की भी पहली पत्नी प्लेन क्रैश में हादसे का शिकार हो गईं थी, जूही के अनुसार जय ने बुरे वक़्त में उन्हें संभाला और जहां तक बात रोमांस की है तो जय ने जूही को ट्रक भरकर फूल भेजे थे जिससे जूही का दिल पिघल गया था।

Exit mobile version