Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने फिल्मों से ही नहीं बल्कि अपने बिजनेस से बनाई करोड़ों की प्रोपर्टी, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

These-Bollywood-Beauties-Have-Made-Property-Worth-Crores-Not-Only-From-Films-But-Also-From-Their-Business-Empire

4.अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

Anushka Sharma

बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अनुष्का भले ही फिल्मों से लंबे वक्त से दूर हैं, लेकिन कमाई के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं। बता दें कि अनुष्का शर्मा बिजनेस वूमन बन चुकी हैं और अपने प्रोडक्शन हाउस से कई फिल्में जारी कर चुकी है। साथ ही अनुष्का क्लोथिंग ब्रांड ‘Nush’ की ओनर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा की टोटल नेटवर्थ करीब 265 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों के अलावा अपने बिजनेस से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।

Exit mobile version