Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के इन सितारों ने बेटी की उम्र की हसीनाओं से फरमाया इश्क, जमाने की परवाह किए बगैर दिए जबरदस्त बोल्ड सीन 

These Bollywood Stars Fell In Love With Beauties Of Their Daughter'S Age

Bollywood: बॉलीवुड ( Bollywood ) में उम्र के फासले के बावजूद कई अभिनेता ऐसी हसीनाओं के साथ रोमांस करते नजर आए हैं, जो उनकी बेटी की उम्र की होती हैं। इन एक्टर्स ने कभी भी इस बात की परवाह नहीं की कि जमाना क्या कहेगा, और फिल्मों में अपने किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया। बॉलीवुड ( Bollywood ) फिल्मों में अब नई-नई जोड़ियों बड़े परदे पर देखने को मिलती हैं।

फिर चाहे इन जोड़ियों की उम्र में कितना ही गेप रहा हो। हालांकि कई बाद इन सेलेब्स की केमिस्ट्री को लोगों ने पसंद किया तो कई बार ये बुरी तरह ट्रोल भी हुए। आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अपने से लगभग 20 साल से भी ज्यादा छोटी उम्र की लड़कियों संग ऑनस्क्रीन इश्क फरमाया।

1. नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन

बॉलीवुड (Bollywood ) के जाने माने एक्टर नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन को कौन नहीं जानता। दोनो ने एक साथ फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में काम किया था। आपको बता दें, इस फिल्म में दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन्स थे। दर्शकों ने दोनो की जोड़ी को खूब पसंद किया था। वही दोनो के बीच ऐज गैप की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन की उम्र में 28 साल का बड़ा अंतर है। दोनो की केमेस्ट्री ने लोगों के दिलों पर जमकर राज किया।

2. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर

बॉलीवुड ( Bollywood ) एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का न सिर्फ फिल्मों में बल्कि ott पर भी जमकर बोलबाला है। फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फ्रेश जोड़ी नजर आई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर का एक किसिंग सीन भी था, जो खूब चर्चा में रहा था। इस सीन के चलते लोगो ने दोनो एक्टर्स को जमकर ट्रोल भी।किया था। अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उम्र में अंतर की बात करें तो दोनों में 28 साल का फर्क है।

3. सलमान खान और रश्मिका मंदाना

बॉलीवुड ( Bollywood ) सुपरस्टार सलमान खान ने कई ऐसी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, जो उनसे काफी छोटी हैं। “बजरंगी भाईजान” और “भारत” जैसी फिल्मों में उन्होंने युवा अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक रोल निभाए हैं। सलमान खान की अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना संग बड़े परदे पर रोमांस करते दिखाई देंगे। आपको बता दें, दोनों की उम्र में लगभग 30 साल का बड़ा अंतर है। सलमान खान 58 के हैं तो वही साउथ एक्ट्रेस रश्मिका 28 की हैं।

4. शाहरुख खान और तापसी पन्नू

बॉलीवुड ( Bollywood ) के किंग खान भी इस लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें, शाहरुख खान ने फिल्म ‘डंकी’ में तापसी पन्नू संग बड़े परदे पर इश्क फरमाया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद भी आई थी। शाहरुख खान और तापसी की ऐज की बात करें तो शाहरुख खान और तापसी पन्नू की उम्र में लगभग 22 साल का अंतर है।

5. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर

 

बॉलीवुड ( Bollywood ) सुपरस्टार अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर को पहली बार फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में एक साथ देखा गया था। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाया था। बता दें, मानुषी ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। दोनों की उम्र में अंतर की बात की जाए तो यह 30 का है।

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version