Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के इन सितारों का अपने फैन पर ही आया दिल, रचा ली शादी, लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर आमिर तक का नाम है शामिल

These-Bollywood-Stars-Fell-In-Love-With-Their-Fans-And-Got-Married-Names-From-Shilpa-Shetty-To-Aamir-Are-Included-In-The-List

3. आमिर खान-किरण राव

Aamir Khan-Kiran Rao

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आमिर खान की दुनिया दीवानी है। आमिर और किरण राव की पहली मुलाकात फिल्म लगान के दौरान हुई थी। बता दें कि किरण राव, आमिर की फिल्म लगान की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। कहा जाता है कि किरण बहुत पहले से आमिर की बड़ी फैन थीं। इन दोनों ने शादी रचा ली, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।

Exit mobile version