Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के इन सितारों का अपने फैन पर ही आया दिल, रचा ली शादी, लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर आमिर तक का नाम है शामिल

These-Bollywood-Stars-Fell-In-Love-With-Their-Fans-And-Got-Married-Names-From-Shilpa-Shetty-To-Aamir-Are-Included-In-The-List

6. सायरा बानो-दिलीप कुमार

Saira Bano-Dilip Kumar

बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस सायरा बानो जब12 साल की थी तब से ही उन्हें दिलीप कुमार पर बहुत बड़ा क्रश था। जब दिलीप कुमार ने उन्हें प्रपोज़ किया तो सायरा मना ही नहीं कर पाई और 11 अक्टूबर 1966 को दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय दिलीप जी 44 साल के थे वहीं सायरा महज़ 22 साल की थी। सायरा ने दिलीप कुमार का हर कदम पर साथ दिया।

ये भी पढ़ें: बच्चों का घर बसाने से पहले ही इन बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, भगवान ने बुला लिया स्वर्ग

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों पहाड़, अचानक पत्नी का हुआ निधन, सदमे में विश्व कप चैंपियन क्रिकेटर

Exit mobile version