Bollywood

वो कहते हैं ने कि इंसान अपनी किस्मत खूद बनाता है बस उसे सहीं मौको का फायदा उठाना आना चाहिए. आज हम आपको बॉलीवुड(Bollywood) इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही अनसुने दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकिनन हैरान रह जाएंगे. खैर वैसे तो हिन्दीं फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में ब्लॉकबास्टर हिट साबित हुई हैं मगर इनमें से कुछ फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होनें एक एक्टर या एक्ट्रेस को भी अलग पहचान दिलाई है.

लेकिन सितारों की इन कामयाबी में कहीं न कहीं किस्मत का बड़ा साथ रहा है, क्योंकि बॉलीवुड(Bollywood) में कई ऐसी ब्लॉकबास्टर फिल्में हैं जिन्हें इंडस्ट्री के बड़े एक्टर या एक्ट्रेस पहले ठुकरा चुके हैं और आज उन फिल्मों की सफलता को देखने के बाद ये सितारें जरूर अफसोस करते होंगे तो आइए ऐसे सितारों के नाम जानते हैं..

सैफ अली खान-राज

बॉलीवुड(Bollywood) की ब्लॉकबास्टर हिट फिल्म रही ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगें’ में राज का किरदार निभाने वाले शाहरुख खान को एक रोमांटिक हीरो की पहचान इसी फिल्म के बाद मिली थी, लेकिन आपको बता दें कि, असल में राज के किरदार के लिए शाहरुख से पहले सैफ अली खान को यह किरदार ऑफर किया गया था मगर सैफ ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था और अब आज शायद सैफ को इस बात का अफसोस होता हो..

करीना कपूर खान-लीला

बेशक फिल्म रामलीला में दीपिका और रणवीर के रोमांस का जादू दर्शकों पर खूब चला हो लेकिन आपको बता दें कि, इस फिल्म में दीपिका का लीला वाला रोल पहले करीना कपूर को ऑफर किया गया था. मगर करीना ने इस फिल्म में काम करने से साफ तौर पर मना कर दिया था. खैर इसके पीछे की वजह तो आजतक नहीं पता चली है, लेकिन इतना जरूर तय है कि करीना आज इस रोल को ठुकराने का अफसोस जरूर करती होंगी.

कंगना रनौत-सिल्क

फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन ने जहां एक तरफ अपनी एक इमेज तोड़ी थी तो वहीं दूसरी ओर नई इमेज खड़ी भी की थी. लेकिन इस फिल्म में सिल्क का किरदार विद्या बालन से पहले कंगना रनौत को ऑफर किया जाने वाला था, मगर बाद में फिर यह रोल विद्या ने ही किया था. जिसके बाद विद्या बालन ने इस फिल्म में अपनी लाजवाब एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड(Bollywood) इंडस्ट्री में एक अलग पहचान हासिल की थी.

ऋतिक रोशन- ‘दिल चाहता है’

आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘दिल चाहता है’ में पहले आमिर के आकाश वाले रोल  को पहले ऋतिक रोशन को दिया गया था, लेकिन ऋतिक ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. आपको बता दें कि, इस किरदार को निभाने के बाद आमिर खान ने बेस्ट एक्टिंग को लेकर पूरी बॉलीवुड(Bollywood) इंडस्ट्री में काफी वाहवाही भी बटोरी थी और वहीं दूसरी ओर ऋतिक को जरूर बाद में इस बात का अफसोस हुआ होगा.

अक्षय कुमार-मिल्खा सिंह

बॉलीवुड(Bollywood) फिल्मों के खिलाड़ी अक्षय कुमार को पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ में मिल्खा सिंह का किरदार निभाने का ऑफर मिला था. यह फिल्म एक बायोपिक थी, लेकिन किसी वजह से वह यह फिल्म कर नहीं पाए, इसके बाद फिल्म में फरहान अख्तर, मिल्खा सिंह की तरह भागते हुए नजर आए थे. आज फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ फरहान अख्तर की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है.

सलमान खान- चक दे इंडिया

यह बात आप जानकर जरूर हैरान हो जाएंगे कि फिल्म चक दे इंडिया के लिए शाहरुख खान से पहले सलमान खान को चुना गया था, लेकिन सलमान की किस्मत में ये फिल्म नहीं थी और शायद इसीलिए सलमान ने इस फिल्म तो ठुकरा दिया था. जिसके बाद ये फिल्म शाहरुख के पाले में चली गई और शाहरुख ने इस फिल्म की कामयाबी के लिए पूरी बॉलीवुड(Bollywood) इंडस्ट्री में वाहवाही बटोरी थी.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!