Border 2 : गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सनी एक्टर की फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. पहले ही फिल्म की जानकारी अनाउंसमेंट हो चुकी है. फिल्म को साल 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. इस बीच सनी पाजी की फौज में कई एक्टर्स की एंट्री हुई है. तो कुछ के फिल्म में आने पर अभी भी चर्चा हो रही है.
Border 2 में सनी के अलावा नजर आएँगे ये सितारे
यहां इस लिस्ट में एक नजर डाली जा रही है. बता दें 1971 के भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध पर आधारित फिल्म बॉर्डर साल 1997 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी स्टूडियो और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे. इस बार फिल्म (Border 2) में सनी देओल के अलावा पूरी कास्ट को बदल दिया गया है
वरुण धवन
अब करीब 29 साल बाद बॉर्डर का सीक्वल बनने जा रहा है. कुछ समय पहले ही बॉर्डर 2 (Border 2) की घोषणा की गई थी. फिल्म में सनी देओल की भूमिका तो पक्की है, लेकिन बाकी नए चेहरे नजर आ रहे हैं. पहले इस फिल्म में एक रोल के लिए आयुष्मान खुराना को कास्ट किया जाना था. लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने अपने हाथ पीछे कर लिए हैं.
इसके बाद चर्चा हैं कि उनकी जगह बॉलीवुड के ‘भेड़िया’ ने ले ली है. यानि हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन कि, जिनकी एंट्री हुई है सनी देओल की बटालियन में. एक्टर्स की बॉर्डर 2 (Border 2) में एंट्री से लेकर प्रशंसक की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर और भी बढ़ गई है.
दिलजीत दोसांझ
बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसाजी की सनी सुपरस्टार की बॉर्डर 2 (Border 2) में एंट्री हो गई है. जिसका टीजर भी पहले ही रिलीज हो चुका है. उनके फैन्स फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में उनका रोल क्या रहेगा इसको लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ हैं. लेकिन दिलजीत के फिल्म में होने स एप्न्जाबी तड़का जरुर लगने वाला हैं. साथ ही पूंजाबी फैन्स भी इस फिल्म (Border 2) को लेकर काफी एक्साइटेड होने वाले हैं.
अहान शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी कि भूमिका फिल्म बॉर्डर में काफी पसंद की गई थी. अब फिल्म के सीक्वल में उनके बेटे अहान नजर आने वाले हैं. इसक इबार में ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो चुका है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) में वह सुनील के बेटे कि ही भूमिका में नजर आ सकते हैं. क्योंकि बॉर्डर में सुनील कि मौत हो जाती हैं और उनकी पत्नी गर्भवती रहती हैं. तो इससे कयास लगाए जा रहे हैं की अहान उनके बेटे बनकर बड़े हो सकते हैं.
विक्की कौशल
बॉर्डर 2 (Border 2) में विक्की कौशल के नाम को लेकर काफी बातें हो रही हैं. पर अभी तक लेकर कोई भी दस्तावेजी जानकारी साझा नहीं की गई है. बॉर्डर 2 के कलाकारों की घोषणा होना अभी बाकी हैं. तो इससे पता चलता हैं विक्की का नाम भी सी फिल्म में शामिल हो सकता हैं. विक्की ने उरी, राजी जैसी फ़िल्में कि हैं. तो उन्हें आर्मी के रोल निभाने का अनुभव हैं. तो इसका फायद उन्हें इस फिल्म (Border 2) के लिए हो सकता हैं.
यह भी पढ़ें : ये 5 बॉलीवुड अभिनेता हैं सबसे बड़े दबंग, पंगा लेने से पहल हर कोई सोचता हैं सौ बार, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान