Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के इन सुपरस्टार की पहचान हुआ करते थे छाती के बाल, अनिल कपूर से लेकर अक्षय कुमार तक हैं लिस्ट में शामिल

These-Bollywood-Superstars-Used-To-Be-Identified-By-Their-Chest-Hair-From-Anil-Kapoor-To-Akshay-Kumar-Are-Included-In-The-List
Bollywood: बॉलीवुड के स्टार भले ही आज क्लीन चेस्ट रखने में यकीन करते हों, लेकिन पुरुषों का रेट्रोसेक्शुअल लुक जिसमें उनके सीने पर बालों की भरमार होती थी, हमेशा से ही लड़कियों को आकर्षित करता रहा है। पहले सीने पर बाल होना ही मर्दानगी की निशानी माना जाता था। इसी वजह से अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन ने काफी वक्त तक चेस्ट क्लीन नहीं करवाया था। लेकिन आज मौजूदा चलन के कारण अभिषेक और ऋतिक जैसे स्टार चेस्ट क्लीन करा चुके हैं। आज हर एक्टर फुल बॉडी वैक्स के साथ स्क्रीन पर आता है। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी चेस्ट के बाल ही उनकी पहचान हुआ करते थे।

1. अनिल कपूर

Anil Kapoor
बॉलीवुड (Bollywood) में चेस्ट हेयर के लिए भले ही कई एक्टर्स जाने जाते हों, लेकिन अनिल कपूर को इस मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता। चेस्ट हेयर्स को लेकर भले ही अनिल कपूर का जितना भी मजाक उड़ा हो, लेकिन उन्होंने अपनी ऑरिजनैलिटी को बरकरार रखा। 90 में कई पुरुषों के लिए अपने फोटोशूट से अनिल कपूर ने एक मिसाल पेश की और बॉडी पॉजिटिविटी की भावना को बढ़ाया।

2. अक्षय कुमार

Akshay Kumar
बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक समय पर अक्षय पर लाखों लड़कियां मरती थीं। अक्षय लंबे-चौड़े कद काठी के काफी स्मार्ट नजर आते थे। जब वह फिल्मों में एक्शन सीन करते थे तो ज्यादातर वह बिना शर्ट के ही नजर आते थे। इस दौरान उनकी चेस्ट के बाल देखकर लड़कियों का दिल मचल जाता था। लेकिन अब बदलते जमाने के साथ एक्टर ने अपनी चेस्ट क्लीन करवा ली है।

3. सनी देओल

Sunny Deol
बॉलीवुड (Bollywood) के हीमैन यानी धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का जलवा आज भी बरकरार है। उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। एक समय था जब सनी देओल की चेस्ट पर भी बालों की भरमार हुआ करती थी। एक्टर इसे दिखाने में कभी शर्माते नहीं थे। इसे सनी देओल की पहचान माना जाता था। लेकिन अब एक्टर भी अपनी चेस्ट को क्लीन करवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: इस बार रक्षाबंधन पर बनेंगे ये 6 शुभ संयोग, भद्रा त्योहार का मजा कर देगी फीका, जानें राखी बांधने का शुभ मुर्हूत 

नीता अंबानी ने रचा षड्यंत्र, हार्दिक पांड्या को रिलीज कर इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, IPL 2025 ऑक्शन से पहले खेला दांव

Exit mobile version